महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने में केवल चेहरा ही नहीं बल्कि उनके बाल भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। मगर आजकल की खराब जीवनशैली और बिजी लाइफस्टाइल के चलते महिलाएं अपने बालों पर ध्यान नहीं दे पाती हैं।
इस वजह से समय से पूर्व ही बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन कम होने लगता है और बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से जाना कि आखिर कैसे बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है।
पूनम जी कहती हैं, 'सफेद बालों को दोबारा काला नहीं किया जा सकता है। मगर अन्य बालों को सफेद होने से रोका जरूर जा सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें- झड़ते हैं आपके बाल और शरीर में कम हो रहा है खून, तो खाएं ये चीज
बालों के लिए मेथी का हेयर पैक (Methi Powder Hair Pack)
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच मेथी का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
- 1 छोटा चम्मच कलौंजी ऑयल
- 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

विधि
- सबसे पहले एक बाउल में मेथी का पाउडर और आंवला का पाउडर लें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इस मिश्रण में सरसों का तेल, कलौंजी ऑयल और गुलाब जल डालें।
- फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फाइन पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों की लेंथ पर लगाएं।
- अब आप इस मिश्रण को लगा कर स्कैल्प की लाइट मसाज करें।
- फिर इस 30 से 45 मिनट तक इस मिश्रण को बालों पर लगा रहने दें।
- इसके बाद आप बालों को साधारण पानी से वॉश कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान
- इस होममेड हेयर पैक को बालों में लगाने से पहले आपको बालों में लगा हुआ तेल रिमूव करना होगा। इसके लिए आप शैंपू से हेयर वॉश करें।
- हमेशा यह हेयर पैक गीले की जगह सूखे हुए बालों में लगाएं। गीले बालों में यदि आप यह हेयर पैक लगाती हैं, तो इसे सूखने में बहुत समय लग जाएगा।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बालों में इस हेयर पैक को लगाकर पूरी तरह से नहीं सुखाना है। यदि आप ऐसा करती हैं, तो आपके बालों से यह हेयर पैक रिमूव करना मुश्किल हो जाएगा।
- जिस दिन आप बालों में यह हेयर पैक लगा रही हैं, उस दिन बालों में शैंपू न करें क्योंकि इस हेयर पैक का सारा असर खत्म हो जाता है।
- कभी भी इस हेयर पैक को बालों में लगाने के बाद एसी के सामने न बैठें और धूप में भी न जाएं।
- आप चाहें तो इस हेयर पैक को लगाने के बाद आप बालों में डीप ऑयलिंग कर सकती हैं, इससे इस हेयर पैक से मिलने वाला रिजल्ट दोगुना हो जाएगा।
बालों में मेथी के फायदे
- पूनम जी कहती हैं, 'मेथी बालों को काला नहीं करती है, अगर आपके बाल समय से पहले अगर सफेद हो रहे हैं, तो इस समस्या को मेथी से कम किया जा सकता है।'
- मेथी बालों की ग्रोथ को अच्छा करती है, क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है। बालों को यदि प्रोटीन की उचित मात्रा मिलती रहे तो बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- यदि आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो मेथी के पेस्ट को दही में मिक्स करके स्कैल्प पर लगा लें। ऐसा करने से बालों में शाइन भी आती है।
- मेथी एंटी-इंफ्लेमेटरी होती है और यदि आप इसे स्कैल्प पर लगाती हैं, तो आपको इससे स्कैल्प पर मौजूद सूजन कम हो जाती है।
नोट - बाल कई कारणों से सफेद हो सकते हैं। ऐसे में पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श करें और फिर किसी नुस्खे को अपनाएं।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों