(Homemade Hair Spa) महिलाएं हेयर स्पा करवाने के लिए महंगे से महंगे पार्लर व सैलून में अक्सर जाया करती हैं और कई घंटे वहां अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट की मदद से हेयर स्पा भी करवाती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अब आप अपने घर की किचन में रखे इंग्रीडीयंट की मदद से खुद के बालों का हेयर स्पा कर सकती हैं और कई पैसे भी बचा सकती हैं।
वैसे तो हेयर डैमेज होने के कई कारण होते है। जिनमें से एक है धूल-मिट्टी और प्रदूषण। प्रदूषण से होने वाला नुकसान आपके बालों को बेजान बना देता हैं, जिसकी वजह से बाल टूटने लगते है और बाल दो मुंहे भी हो जाते हैं।
कई महिलाएं हेयर कलर भी करवाना पसंद करती हैं, जिसके कारण बाल रूखे हो जाते है साथ ही बालों की शाइन भी चली जाती है। ऐसे में जरूरी है कि बालों की सही तरीके से देखभाल की जाएं।
इसके लिए आज हम आपको बताएंगे घर में मौजूद चीजों से बना एक ऐसा जादुई हेयर स्पा जिससे आपके बालों की सारी समस्याएं एक ही बार खत्म हो जाएंगी।
बनाने की सामग्री
एक छिला हुआ केला
2 से 3 चम्मच शहद
पिसा हुआ पुदीना
एवोकैडो का पल्प
प्याज का रस
इसे भी पढ़ें :Hair Care Tips: ड्राई बालों के लिए बेस्ट है बेसन के ये 3 मास्क, 1 बार जरूर ट्राई करें
बनाने की विधि
बताई गई सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को सिर की जड़ों से लेकर बालों के निचले हिस्से तक लगाएं।
करीब 50 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
पाएं स्मूथ और शाइनी बाल।
इसे भी पढ़ें :बालों की क्लीनिंग के लिए घर पर ही बनाएं यह हेयर क्लींजर
कैसे करता है ये काम
शहद और केला बालों को जड़ों से नमी प्रदान करता है, जिसके कारण बाल हाइड्रेट हो जाते हैं।
पुदीने में मौजूद एंटी-फंगल बालों में धूप और गर्मी से होने वाले इन्फेक्शन और खुजली को मिटाता है।
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या हैं तो उसको प्याज का रस उसे जड़ से खत्म कर देगा।
एवोकैडो में मौजूद विटामिन ए बालों को पोषण देकर बालों का गिरना कम करेगा। साथ ही नए बाल उगाने में भी बेहद मददगार साबित होगा।
तो अब आप भी अपने घर में मौजूद चीजों से अपने बालों का हेयर स्पा बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं। साथ ही अपने पैसें भी बचा सकती हैं।
Recommended Video
उसी तरह अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही इसी तरह के कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों