herzindagi
 best scrubs for skin

सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 5 स्क्रब

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आप अपने लिए बेस्ट स्क्रब ढूंढ रही हैं तो हम आपको 5 बेस्ट स्क्रब ऑप्शन्स के बारे में बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-03-12, 15:24 IST

स्किन एक्सफोलिएशन किसी भी स्किन केयर रूटीन का बहुत अहम हिस्सा होता है और इससे डेड स्किन सेल्स निकलने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है। रेगुलर एक्सफोलिएशन करने के साथ-साथ ये भी जरूरी होता है कि हम इसके कॉन्सेप्ट को देख लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपनी स्किन को किसी गलत प्रोडक्ट से एक्सफोलिएट करती हैं या जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करती हैं तो इससे बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। स्किन में रैशेज भी पड़ सकते हैं और साथ ही साथ पिगमेंटेशन शुरू हो सकता है।

सेंसिटिव स्किन के लिए तो एक्सफोलिएशन बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि अगर इसे सही तरह से किया गया तो आपको क्लियर स्किन तो मिलेगी, लेकिन अगर इसे गलत तरह से किया तो स्किन के खराब होने की गुंजाइश भी ज्यादा है। तो क्यों न हम सही मायनों में अपनी स्किन के हिसाब से ही प्रोडक्ट चुनें और हफ्ते में 1-2 बार उसका इस्तेमाल करें। आज हम आपको 5 ऐसे स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

1. बायोटिक बायो पपाया टैन रिमूवल स्क्रब

कीमत- 199 रुपए

अगर आपकी स्किन ड्राई है और सेंसिटिव है यानि उसमें ज्यादा एक्ने और रैशेज नहीं हैं तो ये स्क्रब आपके बहुत काम आ सकता है। ये स्क्रब सस्ता है और हर तरह की स्किन टाइप के लिए है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये टैनिंग को हटाता है।

फायदे-

  • ये ऑर्गेनिक है
  • सभी तरह के स्किन टाइप के लिए अच्छा है
  • केमिकल्स कम हैं
  • डेड स्किन हटाने के लिए अच्छा है
  • सस्ता है

biotique scrub

नुकसान-

इसके पार्टिकल्स थोड़े सख्त हैं और अगर आपको दाने आदि हैं तो ये अच्छा साबित नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें- इन 4 नेचुरल चीज़ों से बढ़ते हैं बाल और कम होता है डैमेज, जानें एक्सपर्ट की राय

2. न्यूट्रोजीना डीप क्लीन ब्लैकहेड स्क्रब

कीमत- 299 रुपए

जिन्हें ब्लैकहेड्स की समस्या है और अपनी स्किन को बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट नहीं करते हैं उनके लिए ये स्क्रब अच्छा साबित हो सकता है। इसको आप सभी तरह की स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब से ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

फायदे-

  • ब्लैकहेड्स हटाता है
  • स्किन पर सौम्य है
  • ऑयल और गंदगी को स्किन से निकालता है
  • सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा है

nutrogena scrub

नुकसान-

कोई खास नुकसान नहीं।

3. फेसशॉप जेजू वॉल्केनिक लावा पोर स्क्रब

कीमत- 699 रुपए

ये फेसवॉश कम स्क्रब है जो आपकी स्किन को बहुत ही सौम्यता से साफ करता है। इस स्क्रब की खूबी ये है कि सेंसिटिव स्किन को भी आसानी से साफ कर लेता है। ये क्रीमी स्क्रब है जो स्किन पर इतना जेंटल है कि रोज़ाना भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फायदे-

  • क्रीमी कंसिस्टेंसी
  • डेड स्किन सेल्स को हटाता है
  • रोज़ाना इस्तेमाल किया जा सकता है
  • आसानी से उपलब्ध है

faceshop scrub

नुकसान-

ये ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है। इसे ड्राई मौसम में ड्राई स्किन वालों को बिलकुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- बदलते मौसम में काले होते और फटते होठों के लिए ये है आसान उपाय

4. ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो टैन रिमूवल स्क्रब

कीमत- 699 रुपए

ये उसी कीमत में आपको मिलेगा जिस कीमत में फेसशॉप का स्क्रब आता है। इसमें कई सारे नेचुरल एक्सट्रैक्ट्स मिले हुए हैं जो आपकी स्किन को बहुत ही अच्छे से एक्सफोलिएट करेगा और स्किन को विटामिन ई ऑयल से मौश्चराइज भी करेगा। ये स्किन की इलास्टिसिटी के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

फायदे-

  • सनटैन और ब्लैकहेड्स को हटाता है
  • ये स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है
  • 100% नेचुरल है
  • ये एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है

greenvibes scrub

नुकसान-

इसकी कंसिस्टेंसी स्मूथ नहीं है।

5. क्लीनीक 7 डे स्क्रब क्रीम

कीमत- 5000 रुपए

ये काफी महंगा स्क्रब है, लेकिन यकीन मानिए ये काफी अच्छा साबित हो सकता है। ये क्रीम आपकी स्किन को अच्छी तरह से पॉलिश करती है और इसका टेक्सचर भी ठीक करती है। इससे फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या भी खत्म होती है और साथ ही साथ ये एंटी-एजिंग क्रीम उम्र के साथ बढ़ने वाले धब्बों को भी ठीक करती है। ये नॉन ड्राइंग फॉर्मूला आपकी स्किन में नेचुरल ऑयल्स को बनाए रखता है।

फायदे-

  • पैराबेन फ्री
  • रोज़ाना इस्तेमाल की जा सकती है
  • कोई आर्टिफीशियल खुशबू नहीं
  • एंटी-एजिंग प्रोडक्ट

clinique scrub

नुकसान-

ये बहुत महंगी है।

तो अपनी स्किन और बजट के हिसाब से आप अपना एक्सफोलिएशन स्क्रब चुनें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।