चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाते समय इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल फेस पर कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

vitamin e capsule precaution on face

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन की केयर करना चाहते हैं तो ऐसे में विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को यूवी किरणों आदि से बचाता है। साथ ही साथ, यह स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है, जिससे स्किन काफी स्मूथ व ग्लोइंग नजर आती है।

इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन को अधिक क्लीयर भी बनाता है, जिससे स्किन काफी अच्छी लगती है। इस तरह अगर देखा जाए तो विटामिन ई कैप्सूल आपकी स्किन को बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप विटामिन ई कैप्सूल को अपने फेस पर लगा सकती हैं-

फेस करें क्लीन

face care tips

जब आप विटामिन ई कैप्सूल को अपने चेहरे पर लगा रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आपकी स्किन क्लीन हो। इसलिए, विटामिन ई कैप्सूललगाने से पहले अपनी स्किन को वॉश करें। इससे आप फेस पर मौजूद मेकअप, गंदगी और ऑयल आदि को हटा पाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-चेहरे पर इस तरह से लगाएं ये हरी पत्तियां, गायब हो जाएंगे कील मुंहासे

जरूर करें पैच टेस्ट

यूं तो विटामिन ई ऑयल स्किन को बहुत अधिक लाभ पहुंचाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह हर स्किन को सूट करे। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप पहले अपनी स्किन के एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि इससे आपकी स्किन पर कोई एलर्जिक रिएक्शन नहीं हो रहा है या फिर आपकी स्किन इस तेल के प्रति सेंसेटिव तो नहीं है।

बहुत अधिक ना लगाएं

vitamin e capsule on face

यकीनन विटामिन ई ऑयल आपकी स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत अधिक मात्रा में विटामिन ई ऑयल लगाएं। याद रखें कि बहुत अधिक विटामिन ई ऑयल लगाने से आपकी स्किन काफी चिपचिपी व ऑयली नजर आती है। आप बेहद कम मात्रा में इसे अपनी स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से ऊपर की ओर मसाज करते हुए लगाएं।

रात में करें अप्लाई

यूं तो विटामिन ई ऑयल को आप सुबह व रात कभी भी लगाया जा सकता है। लेकिन रात के समय में इसे अप्लाई करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप सोने से पहले विटामिन ई ऑयल को अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे ऑयल को स्किन में अब्जॉर्ब होने का समय मिलता है।

जिससे आपकी स्किन पर काफी कम समय में बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। आप इसे रातभर यूं ही लगा रहने दें। अगर आप इसे दिन में पहनना चाहती हैं तो सनस्क्रीन या मेकअप लगानेसे कम से कम 30 मिनट पहले इसे लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-फ्रिज में रखे इस चीज़ से मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो, यहां जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

रहें कंसिस्टेंट

how to use vitamin e capsule in hindi

अगर आप सच में चाहती हैं कि विटामिन ई ऑयल से आपकी स्किन पर असर नजर आए तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने रूटीन को लेकर रेग्युलर रहें। जब विटामिन ई ऑयल को हर दिन सोने से पहले स्किन पर लगाया जाता है तो इससे कुछ ही वक्त के बाद स्किन टेक्सचर और अपीयरेंस दोनों में असर नजर आता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP