सन टैन एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। जब किसी को सन टैन की समस्या होती है जो इससे स्किन में जलन, इरिटेशन व दर्द की समस्या हो सकती है। यूं तो सन टैन की समस्या को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह की क्रीम्स मिलती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन को राहत पहुंचा सकती हैं।
इसमें खीरा आपके काफी काम आ सकता है। यूं तो खीरे का उपयोग टैनिंग को दूर करने के लिए नहीं किया जाता है, लेकिन खीरे के सूदिंग और हाइड्रेटिंग गुण यकीनन आपके लिए मददगार हो सकते हैं। खीरे का उपयोग धूप के कारण होने वाली जलन की परेशानी को कम करने और अत्यधिक धूप के प्रभाव को कम करने के लिए किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सन टैन को दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
खीरे और गुलाब जल का करें इस्तेमाल
सन टैन होने पर स्किन को ठंडक की काफी जरूरत होती है। ऐसे में खीरे और गुलाब जल को मिक्स करके इस्तेमाल करना अच्छा विचार है।
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच गुलाब जल
- एक चम्मच खीरे का रस
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सन टैन को रिमूव करने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें।
- अब एक चम्मच गुलाब जल (घर पर कैसे बनाएं गुलाब जल) और खीरे का रस डालकर मिक्स करें।
- अब आप कॉटन बॉल की मदद से इसे स्किन पर लगाएं।
- थोड़ी देर तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें।
- इससे यकीनन आपको काफी अच्छा लगेगा।
खीरे और नींबू के रस का करें इस्तेमाल
खीरे के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल करने से भी सन टैन को दूर किया जा सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। साथ ही, इसमें मौजूद एसिड स्किन से सन टैन को हटाता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच खीरे का रस
- आधा नींबू का रस
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले आप खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
- अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस निचोड़ें और फिर उसे मिक्स करें।
- अब आप एक कॉटन बॉल की मदद से इसे स्किन पर लगाएं।
- कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर स्किन को साफ करें।
- अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप नींबू के रस की जगह टमाटर के रस का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें- Raw Milk Benefits: इन तरीकों से चेहरे पर करें कच्चे दूध का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे
खीरे और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
जब खीरे और एलोवेरा जेल को मिक्स किया जाता है तो इससे सन टैन से काफी राहत मिलती है।
आवश्यक सामग्री
- आधा खीरा
- एलोवेरा जेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले खीरे को धोकर छील व काट लें।
- अब खीरे के टुकड़ों को ब्लेंड करें।
- जब यह पेस्ट बन जाए तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
- अब इसे अपने सनटैन एरिया पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- करीबन 15-20 मिनट बाद पानी की मदद से अपनी स्किन को साफ करें।
यह भी पढ़ें- Multani Mitti On Face: मुल्तानी मिट्टी की मदद से होंगे चेहरे के दाग-धब्बे कम, जानें कैसे?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों