हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर अप्लाई करें स्टिकी सनस्क्रीन
स्टिकी सनस्क्रीन एक स्टिक में आती है। इसलिए इसे हाथों में लेकर नहीं लगाना होता। इसकी स्टिक से इसे पूरे चेहरे पर लगाया जाता है, ताकि यह अच्छे से अप्लाई हो सके। इसके लिए आपको हल्के हाथों से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर रब करना है। साथ ही, अच्छे अमाउंट में चेहरे पर लगाना है।
4 से 5 राउंड में करें अप्लाई
आप जब भी यह सनस्क्रीन लगाएं तो इसे 4 से 5 राउंड में लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे यह चेहरे और गर्दन पर अच्छे से अप्लाई हो जाती है। इसके लिए आप सर्कल मोशन में घूमाकर इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसके बाद हाथों से अच्छे से मसाज करें, ताकि पूरी सनस्क्रीन अच्छे से त्वचा अप्लाई हो सके।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ यूवी किरणों से ही नहीं बचाता सनस्क्रीन, मिलते हैं यह भी फायदे
स्टिकी सनस्क्रीन को करें रीअप्लाई
View this post on Instagram
अगर आप ज्यादा समय के लिए बाहर जा रही हैं, तो इसे अपने साथ लेकर जाएं और वैसे ही अपने चेहरे पर अप्लाई करें जैसे डॉक्टर ने बताया है। आप चाहें तो इसे सिर्फ चेहरे पर ही लगाएं, ताकि तेज धूप से आपकी स्किन सुरक्षित रह सके। इसे आप वैसे ही इस्तेमाल करें जैसे आप अपने लोशन और जेल को चेहरे पर लगाती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- सनस्क्रीन स्टिक को किसी और के साथ न करें शेयर।
- एक्ने स्किन प्रॉब्लम पर न करें स्टिकी सनस्क्रीन का इस्तेमाल।
- इसे लगाने के बाद सही तरीके से पैक करें, ताकि उसमें हवा न जाए।
- ट्रेवल बैग में इसे कैरी करना न भूलें।
एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन तरीकों से आप सनस्क्रीन को अप्लाई करेंगी, तो आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: कैसे खरीदें सनस्क्रीन? जानें उसका लेबल पढ़ने का आसान तरीका
नोट: किसी भी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों