रात के फंक्शन के लिए मेकअप करते समय रखें इन बातों का ख्याल

मेकअप करने के लिए कुछ तकनीक को समझना बेहद जरूरी होता है।

night makeup tips in hindi

मेकअप करना तो हम सभी को पसंद होता है और आजकल तो रोजाना नए से नए लुक्स आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं। वहीं हर समय के लिए मेकअप करने का तरीका अलग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप किस तरीके का होना चाहिए और कैसा दिखना चाहिए ये दिन और रात पर निर्भर करता है।

बता दें कि फंक्शन रात का है तो मेकअप करने के लिए आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए ताकि आपका मेकअप फ्लॉल्स नजर आए। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे आप रात के समय मेकअप करने के लिए फॉलो कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

चेहरे के कट्स को करें हाइलाइट

cuts of face

रात के समय लाइट या नो मेकअप लुक ज्यादा नजर नहीं आता है, इसलिए आपको मेकअप करते समय ये ध्यान रखना होगा कि आप अपने चेहरे के मेकअप की मदद से कट्स दें । इसके लिए आप अपने चेहरे के अनुसार कंटूरिंग पर ज्यादा ध्यान दें और इसके लिए आप ब्रोंजर या कंटूरिंग पैलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग

ऐसे चुनें आई मेकअप

अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे का मेकअप बोल्ड नजर आए या ज्यादा नजर आए तो आप डार्क कलर्स के आई मेकअप को चुनें। इसके लिए आप कट क्रीज मेकअप से लेकर स्मोकी आई मेकअप तक को चुन सकती हैं।

ग्लिटर का करें इस्तेमाल

glitter makeup night

बता दें कि रात के समय का मेकअप थोड़ा हैवी किया जाता है तो आई मेकअप इसे कंप्लीट लुक देने के लिए आप ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बारीक साइज वाले ही लूज ग्लिटर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें :ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

बेस मेकअप के लिए

रात के समय आपका फेस ज्यादा हाइलाइट होता है तो इसके लिए आप कोशिश करें कि आप ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल किए बिना ही डार्क स्पॉट्स और फाइन लाइन्स को छिपा लें और अपना मेकअप कंप्लीट करें। (ड्युई बेस मेकअप टिप्स)

ऐसे चुनें लिप शेड्स

lipshade at night

अगर आप आई मेकअप सटल चुन रही हैं तो आप लिप्स के लिए बोल्ड कलर को चुनें ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। वहीं अगर आप आई मेकअप स्मोकी या कोई बोल्ड कलर का चुन रही हैं तो लिप्स के लिए न्यूड कलर को ही चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये रात के समय के लिए मेकअप करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP