herzindagi
oily skin beautiful and shiny

ऑयली स्किन को बनाना है खूबसूरत और चमकदार? इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप उसे चमकदार और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-22, 13:22 IST

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सही तरीके से स्किन की केयर करना बेहद जरुरी है। एक सही स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करेगा और आप हर समय फ्रेश महसूस करेंगी। लेकिन, अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप खूबसूरत और चमकदार त्वचा चाहती हैं, तो सही तरह से स्किन की केयर करना जरुरी है।

हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ऑयली स्किन वाली महिलाएँ अपनी त्वचा की देखभाल के लिए फॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स को अपनाकर न केवल आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, बल्कि वह खूबसूरत और चमकदार भी हो सकती है।

फेस वॉश से चेहरे को करें क्लीन

स्किन खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करना बहुत जरुरी हैं। इसके लिए आप फेस वॉश की मदद से चेहरे को क्लीन करें। फेस वॉश का इस्तेमाल आप सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले करें। इसके इस्तेमाल से एक्स्ट्रा ऑयल साफ होगा साथ ही, चेहरे पर चमक भी आएगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करना है तो घर पर बनाएं ये फेस पैक, जानें इसके फायदे

tonar making tips

टोनर का करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनर का इस्तेमाल करने से जहां त्वचा का pH लेवल बैलेंस रहेगा, वहीं टोनर पोर्स को टाइट करने और स्किन को आयल को रोकने में भी मदद करता है. टोनर का इस्तेमाल आप चेहररे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद कर सकती हैं.

फेस वाइप्स से करें चेहरे को साफ

जब भी आपको स्किन चिपचिपी लगे, तब आप स्किन पर फेस वाइप्स की मदद से साफ़ करें। ऐसे करने से त्वचा के निकलने वाले एक्स्ट्रा तेल की वजह स्किन से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं।

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

एक्स्ट्रा आयल और त्वचा के पोर्स को साफ करने साथ ही, त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेसमास्क आप नेचुरल चीजों की मदद से बनाएं और इसे आप हफ्ते में 2 दिन इस्तेमाल करें।

फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहेल अप पैच टेस्ट जरुर करें। ताकि कोई रिएक्शन न हो।

face mask for skin care ideas and tips

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करें। दरअसल, सूरज की हानिकारण किरणों से त्वचा को नुकसान होता है और तेल ग्रंथियों को भी उत्तेजित होती है। इसलिए आप बाहर जाने के दौरान या घर पर रहने के दौरान सनस्क्रीन जरुर अप्लाई करें।

इन टिप्स की मदद से ऑयली स्किन वाली महिलाएं हेल्दी और चमकदार त्वचा पा सकती हैं, और इस टिप्स को वो अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सनस्क्रीन की तरह काम करता है यह लाल रंग की ड्रिंक, एक्सपर्ट से जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।