बढ़ता प्रदूषण, अनहेल्दी ईटिंग, स्ट्रेस, हीट और केमिकल प्रॉडक्ट्स बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हेयर फॉल से लेकर रूखापन, स्पिल्ट एंड्स जैसी कई हेयर समस्याएं होती है। इस दौरान सिर्फ ऑयलिंग या हेडवॉश करना ही काफी नहीं होता। बालों को डीप कंडीशन करने व गहराई से पोषण देने के लिए अतिरिक्त उपाय करने होते हैं। इन्हीं में से एक है हेयर मास्क। हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं को दूर करके उन्हें शाइनी, सिल्की व हेल्दी बनाया जा सकता है। यूं तो आप कई चीजों से हेयरमास्क बना सकती हैं, लेकिन बालों के लिए अंडा बेस्ट माना जाता है। अंडा विटामिन ए, डी और ई, प्रोटीन और सल्फर का एक समृद्ध स्रोत है। ये सभी पोषक तत्व बालों के ग्रोथ को बढ़ाते हैं, बालों के झड़ने को कम करते हैं और उन्हें गहराई से कंडीशन करते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके बेजान बालों में एक नई जान डालते हैं और डैमेज हेयर को भी रिपेयर करने का काम करते हैं।
वैसे तो अधिकतर महिलाएं हेल्दी हेयर पाने के लिए अंडे का सहारा लेती हैं। लेकिन एग मास्क लगाने में एक समस्या यह होती है कि इससे बाद में बालों से अंडे की महक आती है, जो बहुत सी महिलाओं को पसंद नहीं आती। अगर आप भी इनमें से ही एक हैं तो आप इन आसान टिप्स की मदद से बालों से अंडे की स्मेल को आसानी से दूर कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
बालों से अंडे की गंध को दूर करने के लिए नींबू का रस सबसे प्रभावी उपचारों में से एक है। इसमें एस्कॉर्बिक एसिड होता है जो बालों के लिए बहुत अच्छा है। साथ ही एसिडिक प्रॉपर्टीज के कारण, यह अंडे की गंध से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा पानी लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी को कुछ समय के लिए फ्रीज करें। इसके बाद आप इस पानी को बालों पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और आखिरी में ठंडे पानी से बालों को वॉश करें। वैसे आप नींबू के रस की जगह टमाटर के जूस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
दही बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह ना सिर्फ अंडे की गंध को आपके बालों से दूर करती है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल व स्कैल्प मॉइश्चराइज होते हैं, जिससे आपको हेल्दी, सिल्की व शाइनी हेयर मिलते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी ताजा दही लेकर इसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में ठंडे पानी से धो लें। यह अंडे की गंध को दूर करने के साथ-साथ स्कैल्प के इंफेक्शन को भी दूर करती है।
एप्पल साइडर विनेगर में कुछ एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपकी स्कैल्प से किसी भी तरह की गंध को दूर करती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप चार बड़े चम्मच पानी में दो बडे़ चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें और बालों को शैम्पू करने के बाद आप इस मिश्रण से बालों को धोएं। कुछ देर बाद बालों में सादा पानी इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: तेल लगाने से बाल हो जाएंगे लंबे और घने, मिलते हैं ऐसे ही 5 फायदे
दालचीनी और शहद, दोनों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों से अंडे की गंध से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा कप गर्म पानी लेकर उसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर लें और इसमें थोड़ा शहद मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं। अब इसे करीबन आधे से एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पहले बालों को पानी से वॉश करें और फिर एक माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करके गुनगुने पानी से बालों को वॉश करें।
तो अब परेशानी किस बात की। बस इन उपायों को अपनाकर एग की स्मेल को बालों से दूर करें और बिना किसी झिझक के एग हेयर मास्क अप्लाई करें। इसी तरह के अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से-
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।