घुंघराले बाल हो सकते हैं मुलायम और शाइनी, बस हफ्ते में 2 दिन करें ये काम

अगर आप अपने घुंघराले बालों को मुलायम और शाइनी बनाना चाहती हैं तो आप इन आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
tips to get curly hair soft and shiny

घुंघराले बालों की अच्छी तरह केयर न की जाए तो ये ड्राई हो जाते हैं। जिसकी वजह से इनके टूटने और झड़ने की परेशनी शुरू हो जाती है। वहीं अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल टूटने की समस्या न हो तो इनका मुलायम होना जरुरी हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो हफ्ते में 2 दिन फॉलो करती हैं तो आपके बालों मुलायम और शाइनी हो सकते हैं।

रोज ने धोएं बाल

hair care tips after washing

घुंघराले बाल मुलायम और शाइनी बनाने के लिए इन्हें रोज न धोएं। अगर आप इन्हें रोज धोती हैं तो इनकी नमी और पोषण गायब हो जाता है जिसकी वजह से बाल ड्राई हो जाते हैं। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप हफ्ते में सिर्फ 2 दिन बाल धोएं। बालों की गुनगुने पाने से धोएं साथ ही सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

बालों पर करें स्टीम का इस्तेमाल

हफ्ते में 2 दिन आप बालों को स्टीम दें और ये काम आप बालों की अच्छी तरह से मसाज करने के बाद करें। स्टीम देने से स्कैल्प अच्छी तरह से साफ हो जाएगा और बाल की मुलायम और शाइनी नजर आएंगे।

2 दिन करें स्कैल्प की मसाज

hair careमुलायम और शाइनी बाल पाने के लिए आप हफ्ते में 2 दिन स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें और इसके लिए आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें। ऑइलिंग करने से जहां बालों को पूरा पोषण मिलेगा तो वहीँ ये मुलायम और चमकदार भी नजर आएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को धोने के बाद इन पर कंघी न करें जब बाल सूख जाए तब आप कंघी का इस्तेमाल करें।
  • बालों ड्राई होने पर इन्हें समय-समय पर बालों को कटवाएं
  • हफ्ते में 2 दिन नेचुरल चीजों से बनेहेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
  • बाल ड्राई न हो इसके लिए आप हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर आपके बाल भी हो सकते हैं घने और लंबे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/her zindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP