इन टिप्स को अपनाकर आपके बाल भी हो सकते हैं घने और लंबे

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे और घने हो तो आप इस आर्टिकल बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं साथ ही इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
tips to get long and thick hair

कई महिलाएं बालों के पतले की समस्या से परेशान रहती हैं और इस समस्या से निजात पाने के वो कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, अगर आपका हेयर केयर रूटीन सही नहीं है तो आप बालों से पतले होने की समस्या से ज्यों की त्योह बनी रहेगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें सही तरह से फॉलो करने से आपके बाल घने और लम्बे हो सकते हैं साथ ही इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

मसाज करने के बाद हल्के शैम्पू से धोएं बाल

Do not wash your hair too much

अगर आप लम्बे और घने बाल चाहती हैं तो आप इनकी अच्छी से मसाज करना जरूरी है। हफ्ते में 2 दिन बालों की अच्छी तरह से मसाज करें और इसके बाद इन्हें शैंपू की मदद से धोएं।

बालों की मसाज करने के लिए आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें और इसके बाद हलके शम्पू की मदद से उन्हें धोएं। साथ ही बालों पर कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-बालों की ग्रोथ होगी अच्छी अगर हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव

हीटिंग टूल्स को छोड़कर नैचुरली सुखाएं बाल

tips to take care  curly hairs

बालों के कमजोर होने की समस्या हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से होती हैं। जहां महिलाएं बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो वहीं बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, ऐसा करने से बालों को नुकसान हो सकता है। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप बालों को नैचुरल तरीके से सुखाएं।

बाहर जाने के दौरान बालों की करें केयर

बालों के टूटने झड़ने की समस्या सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से होता है। धूल-मिट्टी और प्रदूषण का असर बालों पर न हो इसके लिए बालों को अच्छी से तरह कवर करें साथ ही बालों की चोटी बना कर रखें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को धोने के बाद गीले बालों को कंघी न करें
  • समय-समय पर हेयर कट करवाएं।
  • हफ्ते में 2 दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
  • हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें।

अगर आपको टिप्स पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP