सनस्क्रीन एक ऐसा स्किन केयर इंग्रीडिएंट है, जो हम सभी की ब्यूटी किट में होना ही चाहिए। खासतौर से, गर्मी के मौसम में तो इनकी जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। हालांकि, अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि गर्मी के मौसम में सनस्क्रीन लगाने से उन्हें स्किन में चिपचिपापन व हैवीनेस महसूस होती है। यही कारण है कि अब पाउडर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना अधिक पसंद किया जाने लगा है।
पाउडर सनस्क्रीन काफी हद तक सेटिंग पाउडर की तरह नजर आता है। यह लूज या कॉम्पैक्ट फॉर्म में मार्केट मिलता है। चूंकि यह बेहद लाइट होते हैं, इसलिए गर्मी के मौसम में इनका इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को मैट लुक देते हैं। पाउडर सनस्क्रीन को मेकअप के ऊपर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए आप इन्हें आसानी से रि-अप्लाई कर सकते हैं। पाउडर सनस्क्रीन को लगाना काफी आसान होता है, लेकिन जब आप इन्हें अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए-
सही हो प्रोडक्ट
जिस तरह आप क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन को चुनते समय मौसम और अपनी स्किन की जरूरतों का ख्याल रखती हैं, ठीक उसी तरह आपको सही पाउडर सनस्क्रीन भी चुनना चाहिए। कोशिश करें कि पाउडर सनस्क्रीन एसपीएफ 30 या उससे अधिक हो, जिससे वह आपकी स्किन को सही सन प्रोटेक्शन दे सके। इसके अलावा, आप ब्रॉड-स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन देने वाले पाउडर सनस्क्रीन को चुनें, जो यूवीए और यूवीबी किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करें। वहीं, अगर आप स्विमिंग कर रही हैं तो वाटर रेसिस्टेंट फ़ॉर्मूला चुनें।
यह भी पढ़ें:Thin Hair Care Tips: धागे जैसे पतले बालों को मोटा बनाएंगे ये 10 आसान घरेलू उपाय
सही तरह से करें अप्लाई
पाउडर सनस्क्रीन से आपकी स्किन को सही प्रोटेक्शन मिले, इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से अप्लाइ करें। पाउडर सनस्क्रीन को हमेशा साफ व सूखी स्किन पर लगाएं। इसे अपनी स्किन के सभी ओपन एरिया पर लगाएं और पर्याप्त मात्रा में उपयोग करें। सामान्य सनस्क्रीन की तरह गर्मी के मौसम में पाउडर सनस्क्रीन को हर दो घंटे में रि-अप्लाई करें।
करें लेयरिंग
पाउडर सनस्क्रीन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे चेहरे पर अप्लाई करना काफी आसान है। अगर आप फ़ाउंडेशन या अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं, तो आवश्यकतानुसार पाउडर सनस्क्रीन को मेकअप के ऊपर या नीचे लगाएं। कई लोग टचअप के लिए मेकअप के ऊपर इसका उपयोग करना पसंद करते हैं। वहीं, अगर आप बेस के रूप में लिक्विड या क्रीम सनस्क्रीन का उपयोग कर रहे हैं, तो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ऊपर से पाउडर सनस्क्रीन लगाने से पहले इसे पूरी तरह से अब्जॉर्ब होने दें।
सिर्फ पाउडर सनस्क्रीन नहीं
कुछ महिलाएं सोचती हैं कि उनकी स्किन के लिए पाउडर सनस्क्रीन पर्याप्त है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको पाउडर सनस्क्रीन को कभी भी प्राइमरी सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप इसे टच-अप के लिए और सप्लीमेंट सनस्क्रीन के रूप में अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:जेल मास्क और क्रीम मास्क में क्या होता है अंतर, जानिए यहां
जरूर करें पैच टेस्ट
अगर आप पहली बार पाउडर सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रही हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। एक बार इसे पूरी स्किन पर लगाने से पहले एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट करें। वहीं, अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन होते हैं, तो नॉन-कॉमेडोजेनिक लेबल वाला फ़ॉर्मूला चुनें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों