herzindagi
tips to do makeup in monsoon season in hindi

मानसून में फ्लॉलेस मेकअप लुक पाने के लिए ये टिप्स आएंगे काम

मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है और फिर ही चेहरे पर मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 19:24 IST

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करते रहते हैं। वहीं मौसम बदल रहा है और मानसून सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में त्वचा में कई तरीके के बदलाव नजर आते हैं, जैसे कि त्वचा में मॉइस्चर बढ़ जाता है और त्वचा हद से ज्यादा ऑयली नजर आने लगती है। 

ऐसे में हमारे चेहरे पर किया हुआ मेकअप भी फ्लॉलेस दिखने की जगह पर चिपचिपा नजर आने लगता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से मानसून सीजन में अपने चेहरे के मेकअप को फ्लॉवलेस बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

इस तरह चुनें फाउंडेशन 

makeup in monsoon

मानसून सीजन में त्वचा बेहद चिपचिपी नजर आने लगती है। वहीं चेहरे पर मौजूद पोर्स में से भी ऑयल बाहर आने लगता है, जिसके कारण त्वचा चिपचिपी हो जाती है। बता दें कि मानसून सीजन में आपको चेहरे पर मैट बेस फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए और ड्युई फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। साथ ही ध्यान रहे कि आप कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ताकि वे आसानी से चेहरे की त्वचा पर ब्लेंड हो जाए।

 इसे भी पढ़ें : बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

आई मेकअप के लिए 

आंखों के ऊपर मौजूद लिड एरिया कई बार मानसून सीजन में ऑयली नजर आने लगता है। इसलिए आप आंखों के ऊपर हैवी बेस का इस्तेमाल करने से बचे। ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून सीजन में त्वचा पर मॉइस्चर बढ़ जाता है और कोई भी क्रीम प्रोडक्ट ज्यादा देर तक स्किन पर नहीं टिक पाता है। इसके अलावा आप शिमर का इस्तेमाल करने से बचे और मैट कलर की आई शैडो से मेकअप लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।

makeup look in monsoon

  इसे भी पढ़ें : 40 की उम्र में दिखना है 30 की तो इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

मेकअप को सेट करें

आखिर में मेकअप को सेट करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपके चेहरे पर इस्तेमाल किए गये मेकअप प्रोडक्ट्स टस से मस न होने पाए और मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहे। मेकअप को सेट करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि सेटिंग स्प्रे को आप आंखों से बचाकर इस्तेमाल करें और चेहरे से थोड़ा दूर होकर ही आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।

 

 

अगर आपको मानसून सीजन मेकअप करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।