महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। वह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग करती है। आजकल मेकअप हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा हो गया है। साथ ही यह कहना गलत भी नहीं होगा कि मेकअप महिलाओं की पर्सनैलिटी को निखारने का काम करता है।
लेकिन कभी-कभी कुछ बातों को अनदेखा करने के कारण यह हमारी स्किन के लिए हानिकारक भी साबित हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है, तो मेकअप के साथ-साथ आपको मेकअप ब्रश की साफ-सफाई का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी होता है। आपको अपनी स्किन को मेकअप के नुकसानों से बचाने के लिए हफ्ते में एक बार ब्रश की सफाई जरूर करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने के कुछ आसान तरीके।
एंटीबैक्टीरियल लिक्विड से करें साफ
ज्यादा दिनों तक मेकअप ब्रश को प्रयोग करने के कारण वह ऑयली हो जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि ब्रश को एंटी बैक्टीरियल वॉशिंग लिक्विड से ब्रश पर लगे ऑयल को रिमूव करें। इसको साफ करने के लिए आप थोड़े गुनगुने पानी में एंटी बैक्टीरियल वॉशिंग लिक्विड को मिलाएं। फिर इसमें ब्रश को भिगो दें। करीब 15-20 मिनट के बाद ब्रश को निकालकर इसे साफ पानी से धोकर सुखा लें।
ब्रश को साफ करने में शैंपू का करें प्रयोग
अगर आपके पास ब्रश को साफ करने के लिए लिक्विड नहीं है, तो आप इसके लिए शैंपू का भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुनगुने पानी में शैंपू को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसमें ब्रश को डिप कर के रख दें। फिर 5-10 मिनट के बाद ब्रश को निकालकर साफ पानी से धोएं। इससे आपका मेकअप ब्रश एकदम साफ हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- मेकअप ब्रश को इन अमेजिंग तरीकों से किया जा सकता हैं इस्तेमाल, जानिए
अल्कोहल लिक्विड को ना करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है, तो आप ब्रश को साफ करने के लिए अल्कोहल वाले लिक्विड का बिल्कुल प्रयोग ना करें। इससे आपकी स्किन को कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। आप चाहे तो ब्रश को नॉर्मल साबुन से भी रगड़कर साफ कर पानी से धो सकती हैं। इससे आपका ब्रश आसानी से साफ भी हो जाएगा और स्किन पर कोई रिएक्शन भी नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- बड़े काम का है नेल पेंट रिमूवर, इन मज़ेदार कामों में करें इस्तेमाल
विनेगर से भी कर सकती हैं साफ
सबसे पहले आप एक बाउल में 1 कप गुनगुना पानी और विनेगर को ले लें। अब आप ब्रश को इसमें 20 मिनट के लिए भिगोएं। फिर ब्रश को साफ करके सुखा लें। बस ध्यान रहें ब्रश को हल्के हाथों से साफ करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट
Recommended Video
pic credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों