ओपन पोर्स की प्रॉब्लम अधिकतर ऑयली स्किन वाली महिलाओं को होती है। ऐसी महिलाएं जब त्वचा पर मेकअप का प्रयोग करती हैं, तो उनके पोर्स तब भी पूरी तरह से गायब नहीं होते हैं। हालांकि, मेकअप की परत चढ़ जाने की वजह से पोर्स का साइज जरूर कम हो जाता है मगर वह तब भी हल्के-हल्के नजर आते हैं।
ऐसा होने पर चेहरे की सुंदरता प्रभावित होती है। लेकिन आप ओपन पोर्स को काफी हद तक हाइड कर सकती हैं, अगर आप मेकअप करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। इस बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। वह कहती हैं, 'ओपन पोर्स की समस्या को खत्म नहीं किया जा सकता है, मगर कुछ रेमेडीज के द्वारा उनके साइज को थोड़ा कम किया जा सकता है। खासतौर पर अगर मेकअप करने से पहले आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाती हैं, तो आपके पोर्स का साइज कुछ हद तक कम हो जाता है।'
फेशियल आइसिंग
रेनू जी कहती हैं, 'चेहरे पर मेकअप का प्रयोग करने से पहले आपको फेशियल आइसिंग करनी चाहिए। इससे स्किन पोर्स साइज नेचुरली थोड़े छोटे होने लगते हैं।' फेशियल आइसिंग करने का आसान तरीका भी रेनू जी बताती हैं-
- सबसे पहले बर्फ के कुछ क्यूब्स को एक कॉटन के कपड़े में बांध लें और पोटली बना लें।
- फिर आप इस पोटली को चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता लगाएं।
- जिस स्थान पर आपको लगता है कि ओपन पोर्स अधिक हैं और बड़े नजर आते हैं। वहां आप कुछ सेकेंड्स के लिए बर्फ की पोटली को प्रेस करें।
इस बात का ध्यान रखें कि आपको 5 मिनट से अधिक चेहरे की आइसिंग नहीं करनी है। रेनू जी कहती हैं, 'स्किन सेंसिटिव है तो आपको फेशियल आइसिंग नहीं करनी चाहिए, इससे आपको रैशेज हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जब आप फेशियल आइसिंग करें तो साफ कपड़े और साफ पानी की जमी बर्फ का ही प्रयोग करें।'
इसे जरूर पढ़ें: घर पर फ्री में एलोवेरा से ओपन पोर्स का इलाज करें
फेस पैक
फेशियल आइसिंग के बाद आपको चेहरे पर फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। आप घर पर ही ओपन पोर्स की समस्या को कुछ हद तक कम करने वाले फेस पैक का प्रयोग कर सकती हैं। रेनू जी इसे बनाने की विधि बताती हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1/2 छोटा चम्मच टमाटर का रस
- 1/2 छोटा चम्मच चावल का आटा
विधि
- एक बाउल में एलोवेरा जेल, टमाटर का रस और चावल का आटा लें और उसे मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं।
- इस पैक को 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर आप साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
- रेनू जी कहती हैं, 'चावल का प्रयोग त्वचा में कसाव लाता है, इससे ओपन पोर्स भी कुछ हद तक छोटे हो जाते हैं।'

फेशियल मसाज
फेस पैक का इस्तेमाल करने के बाद बेबी ऑयल की 2 बूंद हाथों में लें और चेहरे की मसाज करें। रेनू जी कहती हैं, 'ओपन पोर्स वाली स्किन वालों को चेहरे की लाइट मसाज करनी चाहिए। इससे उनके पोर्स का साइज छोटा होने लगता है।'
ब्यूटी से जुड़ी ये टिप्स अगर आपको अच्छी लगी हों, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसके साथ ही ऐसे आर्टिकल्स और पढ़ने के लिए आप देखती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
किसी भी प्रोडक्ट को स्किन पर लगाने से पहले आप चेहरे पर अपनी स्किन टाइप और टोन के अनुसार प्राइमर जरूर लगाएं। यह त्वचा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और मेकअप को फ्लॉलेस बनाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों