गर्मियों में ऑयली स्किन वाली लड़कियां इन बातों का रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकता है मेकअप

अगर आप भी चेहरे पर मेकअप करती हैं लेकिन गर्मी की वजह से मेकअप पिघलने लगता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ब्यूटी एक्सपर्ट की कुछ उपाय को कर अपने मेकअप को टिकाऊ रख सकती हैं।
image

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में पसीना आने की वजह से अधिकतर लड़कियों के चेहरे से मेकअप पिघलने लगता है और इससे उनके चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है। अगर आपके साथ भी मेकअप के बाद गर्मी के मौसम में मेकअप मेल्ट हो जाता है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप ऑयली स्किन पर मेकअप को पिघलने से बचा सकती हैं। आईए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट किस पर क्या राय है।

गर्मी के मौसम में ऐसे रखें मेकअप को टिकाऊ

2 (55)

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अधिकतर लड़कियों के चेहरे पर मेकअप पिघलने लगता है, जिससे वह काफी परेशान रहती हैं। अगर आपके साथ भी यही होता है, तो आपको मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लेना है। आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं।अगर आप चाहे तो मेकअप के पहले अपने चेहरे पर कोल्ड रोज वॉटर भी स्प्रे कर सकती हैं। जब आपका चेहरा पूरे तरीके से ड्राई हो जाए उसके बाद ही आप मेकअप करना शुरू करें। ऐसा करने से आपकी स्किन कूल रहेगी और आपका मेकअप भी खराब नहीं होगा।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी ने आगे बताया कि ऑयली स्किन वाली लड़कियों के चेहरे पर अगर मेकअप नहीं टिक पाता है, तो आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है और आप गर्मी के दिनों में वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Makeup Look: रेड आउटफिट के साथ ट्राई करें आई मेकअप लुक, दिखेंगी खूबसूरत

जेल बेस्ट प्राइमर का इस्तेमाल

इसके अलावाआप अपने चेहरे पर मेकअप करते वक्त जेल बेस्ट प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।जब भी आप अपने चेहरे पर मेकअप की शुरुआत करें, तो जल्दबाजी में एक साथ सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। अगर आप पहले फाउंडेशन लग रही है, तो फाउंडेशन को पूरी तरह सूखने दें।

इन बातों का रखें ध्यान

1 (55)

अगर आपफाउंडेशन को सूखने नहीं देंगी और इसके बाद दूसरे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे भी आपका मेकअप जल्दी मेल्ट हो सकता है। इसलिए चेहरे पर पहले एक चीज को लगाकर इसे अच्छे तरीके से सूख जाने दें, उसके बाद ही दूसरी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करें। इन सभी टिप्स की मदद से आप अपने चेहरे पर मेकअप को टिका सकती हैं।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

यह भी पढ़ें:Dry Lips Remedy: जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP