Hair remedy: पतले बालों के लिए काफी असरदार है ये होममेड हेयर ऑयल

अगर आपको पतले बालों को देखकर चिंता होती है और बालों को घना और लंबा बनाने की खोज में हैं तो इस आर्टिकल में बताए होममेड ऑयल को आजमाएं। 

thinning hair remedy main

शीशे में पतले बालों को देखकर चिंता होती है?
बालों को ब्रश करने या धोने से डर लगता है?
बहुत कुछ आजमाने के बावजूद कोई फर्क महसूस नहीं हो रहा है?
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड ऑयल लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने पतले बालों को आसानी से घना और लंबा बना सकती हैं।

जी हां पतले बाल किसी भी महिला के लिए एक बुरे सपने की तरह होतेे हैंं। झड़ते बालों के कारण महिलाओं को बहुत ज्‍यादा स्‍ट्रेस होने लगता है। बालों का पतला होना अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, डाइट में पोषक तत्‍वों की कमी, एलर्जी, हार्मोनल असंतुलन, बालों की अच्‍छे से देखभाल न करना और आनुवंशिकी जैसे कई कारणों से हो सकता है। हालांकि बहुत सारे आधुनिक उपचार और तकनीक उपलब्ध हैं जो इसे उलटने में मदद करने का वादा करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि प्राकृतिक उपायों से यह समस्या ठीक हो सकती है। अगर आप भी ऐसी महिलाओं में से एक हैंं जो पतले बालों के लिए सबसे अच्‍छे तेल की तलाश में हैंं तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें।

home made oil inside

सामग्री

  • ब्‍लैक कैस्‍टर ऑयल - 2 बड़े चम्मच
  • नारियल तेल - 1 बड़ा चम्मच
  • पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल - 3-5 बूंदें

बनाने और लगाने का तरीका

thinning hair remedy inside

  • एक बॉउल में दोनों तरह के तेल को मिलाएं।
  • फिर इसे हल्‍का सा गर्म कर लें।
  • एसेंशियल ऑयल इसमें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अपनी उंगलियों की मदद से कुछ मिनट तक अपने स्‍कैल्‍प की तेल से मालिश करें।
  • फिर अपने बालों को बांधकर एक घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहराएं।
  • सुबह बालों को किसी माइल्‍ड शैम्पू का उपयोग करके धो लें।
  • ऐसे शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करें जो बालों हेल्‍दी रखने के लिए SLS और पैराबेन से मुक्त हो।

बालों के लिए कैस्‍टर ऑयल, नारियल और पेपरमिंट ऑयल ही क्‍यों?

ब्‍लैक कैस्‍टर ऑयल

castor oil inside

यह तेल हेल्‍दी और बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए आवश्यक विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह हीट स्टाइलिंग और प्रदूषण से बालों को होने वाले नुकसान से भी बचाता है। यह बालों की जड़ों को पोषण देने में मदद करता है। साथ ही बाल झड़ने का इलाज करने, बालों की ग्रोथ में सुधार और बालों के रोम को मजबूत करने के लिए हाइड्रेशन को बढ़ाते हुए ड्राई और डैमेज बालों की मरम्मत करता है। कैस्टर ऑयल बालों को मॉश्चराइज और कंडीशनिंग दोनों करता है। इसके अलावा कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड के साथ ही ओमेगा- 6 एसेंशियल फैटी एसिड्स भी होते हैं जो सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों को जड़ों से मजबूती करके हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं। कैस्टर ऑयल में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प में होने वाले हर तरह के इंफेक्शन, डैंड्रफ आदि की समस्या को दूर करते हैं।

नारियल तेल

coconut oil thinning inside

फैटी एसिड से भरपूर तेल बालों के नुकसान को कम करता है, हेल्‍दी ग्रोथ के लिए बालों को स्‍मूथ और सिल्‍की बनाता है और बालों में आवश्यक पोषक तत्वों को पुनर्स्थापित करता है। यह बालों को पोषण देने के साथ नमी भी देता है जिससे बाल बहुत ज्‍यादा सॉफ्ट, स्‍मूथ और शाइनी हो जाते हैं। जी हां नारियल का तेल बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और घने भी हो जाते हैं। नारियल तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिड के अलावा विटामिन्‍स बालों की जड़ों के आसपास जमा होने वाले सीबम को हटा देते हैं। यह बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाने और हेल्‍दी रखने में भी मदद करते हैंं।

पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

peppermint oil inside

इस ऑयल में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचा कर झड़ने से रोकते हैं। एक हेल्‍दी स्‍कैल्‍प ब्‍लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करने में मदद करता है, बालों के रोम को मजबूत करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। पेपरमिंट में मेंथॉल, जिंक और सिलेनियम भी होते हैं जो स्कैल्प पर एंटीफ्लैक गुणों की तरह काम करते हैं। पेपरमिंट ऑयल बालों में ठंडक का एहसास बनाए रखता है और डैंड्रफ से निजात पाने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों में यह खास तेल लगाती हैं 'बिग बॉस सीजन 12' की विनर दीपिका कक्‍कड़

आप भी इस हेयर ऑयल को आसानी से बनाकर बालों में लगाकर अपने पतले बालों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं। यूं तो यह तेल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है। लेकिन एक बार इसे लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें क्‍योंकि हर किसी के बाल अलग तरह के होते हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP