herzindagi
colour corrector  before buying ideas

कलर करेक्टर खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें

अगर आप कलर करेक्टर खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको पहले इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में जान लेना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2020-07-04, 09:28 IST

आमतौर पर जब मेकअप की बात होती है तो महिलाएं कंटूरिंग या हाईलाइटिंग की ही बात करती हैं। लेकिन कलर करेक्टर के बारे में कम ही महिलाएं जानती हैं। हालांकि यह भी मेकअप का एक अहम् हिस्सा है। जहां हाईलाइटर आपके चेहरे के बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करने का काम करता है, वहीं कंटूरिंग के जरिए आप अपने चेहरे को काफी हद तक थिन दिखा सकती हैं। लेकिन अगर बात स्किन डिस्कलरेशन की हो तो उस समय शायद आपको समझ ना आए कि आप क्या करें। कंसीलर की मदद से आप अपने डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स तो छिपा सकती हैं, लेकिन स्किन डिस्कलरेशन में यह आपके बहुत अधिक काम नहीं आ पाता। ऐसे में जरूरत पड़ती है कि आप लीक से हटकर कुछ सोचें।

इस स्थिति में कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। यह आपके स्किन डिस्कलरेशन को न्युट्रिलाइज करके फाउंडेशन को एक इवन बेस प्रदान करता है। यही कारण है कि मेकअप एक्सपर्ट और आम महिलाओं के मेकअप में आपको अंतर देखने को मिलता है। मार्केट में कलर करेक्टर कई ब्रांड्स व कलर में मौजूद हैं। ऐेसे में सही कलर करेक्टर को चुनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कलर करेक्टर खरीदने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए

हर किसी को नहीं है जरूरत

colour corrector before buying inside

अमूमन कलर करेक्टर खरीदने से पहले महिला के दिमाग में यही आता है कि क्या उन्हें कलर करेक्टर खरीदना चाहिए या फिर वह इसे किस तरह यूज कर सकती हैं। तो मैं आपको बता दूं कि हर महिला को कलर करेक्टर की जरूरत नहीं होती। अगर आपके डार्क सर्कल्स हैं तो यकीनन कलर करेक्टर आपके काफी काम आ सकता है। इसके अलावा स्किन डिसकलरेशन की समस्या फिर चाहे स्किन पैची हो या फिर आंख और मुंह के आसपास ग्रीन-ग्रे पिगमेंटेशन, मुँहासे के निशान या पीलेपन के पैच कलर करेक्टर यकीनन आपके काम आएगा। इसके अलावा अगर आप लाइट से मीडियम कवरेज के लिए कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो भी कलर करेक्टर इस्तेमाल करना आपके लिए अच्छा आईडिया हो सकता है।

 

जाने सही इस्तेमाल

colour corrector  before buying tipsinside

अगर आप कलर करेक्टर खरीदना चाहती हैं तो आपको अपनी स्किन प्रॉब्लम्स को जानने के साथ-साथ यह भी पता होना कि कौन सा कलर करेक्टर किस तरह काम करता है। तभी आप अपने लिए बेस्ट कलर करेक्टर चुन पाएंगी। जहां ग्रीन कलर करेक्टर चेहरे की रेडनेस को खत्म करता है, वहीं ऑरेंज ब्लू-टोन डार्क सर्कल और स्पॉट को बेअसर करता है। इसी तरह, येलो कलर करेक्टर ग्रे डलनेस और पर्पल नसों के कलर को बेअसर करता है। इसके अलावा अगर आपकी डीप स्किन टोन है और आप डार्क सर्कल्स और स्पॉट्स को बेअसर करना चाहती हैं तो आपको रेड कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार

 


डार्क स्किन के लिए बेस्ट हैं पीची-ऑरेंज कलर करेक्टर

colour corrector before buying makeup inside

अमूमन महिलाएं lilac या पेल पिंक कलर करेक्टर को अपने मेकअप किट में शामिल करती है। यह येलो स्किन टोन की महिलाओं के चेहरे के sallowness को छिपाने में मदद करता है। इसलिए यह paler skin के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन डस्की से डार्क है तो ऐसे में आपको इन कलर करेक्टर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आप इस कलर करेक्टर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन ashy और चाक जैसी दिखती है। ऐसी स्किन टोन की महिलाओं के लिए पीची-ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है। इसलिए अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो आपको पीची-ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।