बारिश के मौसम में उमस के कारण जहां त्वचा प्रभावित होती है वहीं बालों पर भी इस मौसम का बुरा असर पड़ता है। खासतौर पर इस मौसम में स्कैल्प ऑयली हो जाता है और उसमें से बदबू आने लगती है। स्कैल्प के ऑयली होने पर और भी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इन समस्याओं में स्कैल्प पर खुजली होना और जुएं होना बहुत ही आम है।
इस मौसम में बालों की एक्सट्रा केयर करना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में बाजार में आपको बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जो खास बरसात के मौसम में हेयर केयर रूटीन को ध्यान में रख तैयार किए गए हैं। मगर बालों में केवल बीयर का प्रयोग करके भी आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
आपने कई बार बालों में बीयर के प्रयोग के बारे में सुना होगा और बाजार में भी बीयर युक्त कई हेयर प्रोडक्ट्स देखा होगा। लेकिन बालों में बीयर का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इस बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, 'हर तरह के बालों में बीयर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। बीयर बालों को फायदा पहुंचाती है तो कई बार नुकसान भी पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं, बीयर की मात्रा, बालों में बीयर लगाने का सही तरीका और समय की जानकारी भी आपको होनी चहिए।'
तो चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से जानते हैं बालों में बीयर का इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है-
इसे जरूर पढ़ें: एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर इस तरह करें बालों को नेचुरली स्ट्रेट
इसे जरूर पढ़ें: Expert Advice : ऑयलिंग के बाद भी झड़ रहे हैं बाल, तो हो सकते हैं ये कारण
अगर आप हफ्ते में दो बार बालों में शैंपू (शैंपू चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान)कर रही हैं तो आपको दोनों बार शैंपू में बीयर मिलाकर लगाना चाहिए। अगर आप पानी में बीयर मिला कर लगा रही हैं तो आपको इस मिश्रण से स्कैल्प की 10 मिनट मसाज करनी चाहिए और फिर बालों को साफ पानी से वॉश कर लेना चाहिए। 10 मिनट से ज्यादा बालों में बीयर को न लगा रहने दें। इससे बाल ड्राई हो सकते हैं।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।