खूबसूरत, काले-घने लंबे बाल तो हर महिला चाहती है, मगर इन खूबियों के साथ-साथ अब महिलाओं में स्ट्रेट बालों का क्रेज भी खूब देखा जा रहा है। हालांकि, हर महिला के बालों का टेक्सचर अलग होता है और उन्हें आसानी से स्ट्रेट नहीं किया जा सकता है। मगर बाजार में ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर किसी भी टेक्सचर के बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा इतनी अधिक होती है कि यह आपके बालों को डैमेज भी कर देते हैं।
जाहिर है, यह जानते हुए कि बाल डैमेज हो जाएंगे, आप केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहेंगी। मगर आपको मन में बालों को स्ट्रेट करने की चाहत को दबाना भी नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसे बहुत से कुदरती तरीके हैं जिनसे बालों को कुछ हद तक स्ट्रेट किया जा सकता है।
इन्हीं में से एक तरीका है, बालों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करना। आपको पहले ही बता देते हैं कि इस विधि से आपके बाल इंस्टेंट स्ट्रेट नहीं होंगे और न ही यह विधि उन बालों पर कारगर होगी, जो बहुत घुंघराले हैं। अगर आपके बालों का टेक्सचर वेवी है, तो आप एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से बालों को काफी हद तक स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एप्पल साइडर विनेगर से बालों को कैसे स्ट्रेट किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बालों की कई समस्याओं के लिए उपयोगी हैं ये एसेंशियल ऑयल्स
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: बालों के पतले होने और झड़ने में क्या होता है अंतर, एक्सपर्ट से जानें
नोट- अगर आप हर हफ्ते इस हेयर स्ट्रेटनिंग पैक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप बालों से पैक को अच्छी तरह से रिमूव कर रही हैं या नहीं। पैक का कुछ भाग भी अगर स्कैल्प पर चिपका रह जाएगा, तो यह बदबू का कारण बनेगा। ऐसा होने पर आपको स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।