खूबसूरत, काले-घने लंबे बाल तो हर महिला चाहती है, मगर इन खूबियों के साथ-साथ अब महिलाओं में स्ट्रेट बालों का क्रेज भी खूब देखा जा रहा है। हालांकि, हर महिला के बालों का टेक्सचर अलग होता है और उन्हें आसानी से स्ट्रेट नहीं किया जा सकता है। मगर बाजार में ऐसे-ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर किसी भी टेक्सचर के बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा इतनी अधिक होती है कि यह आपके बालों को डैमेज भी कर देते हैं।
जाहिर है, यह जानते हुए कि बाल डैमेज हो जाएंगे, आप केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहेंगी। मगर आपको मन में बालों को स्ट्रेट करने की चाहत को दबाना भी नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसे बहुत से कुदरती तरीके हैं जिनसे बालों को कुछ हद तक स्ट्रेट किया जा सकता है।
इन्हीं में से एक तरीका है, बालों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करना। आपको पहले ही बता देते हैं कि इस विधि से आपके बाल इंस्टेंट स्ट्रेट नहीं होंगे और न ही यह विधि उन बालों पर कारगर होगी, जो बहुत घुंघराले हैं। अगर आपके बालों का टेक्सचर वेवी है, तो आप एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से बालों को काफी हद तक स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एप्पल साइडर विनेगर से बालों को कैसे स्ट्रेट किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बालों की कई समस्याओं के लिए उपयोगी हैं ये एसेंशियल ऑयल्स
एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 केला
- 3 बड़े चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश कर लें।
- अब मैश किए हुए केले में 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें।
- इसके बाद एलोवेरा जेल और शहद मिक्स करें।
- अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आपको सामग्री भी अधिक लेनी होगी।
- इस मिश्रण को आप बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगा सकती हैं।
- बालों में इस मिश्रण को 90 मिनट तक रखें और फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।

बालों में कैसे लगाएं एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक
- एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक लगाने से पहले बालों को वॉश कर लें और सुखा लें।
- इसके बाद आप बालों की बीच से पार्टिंग करें और बालों के छोटे-छोटे भागों में इस पैक को लगाएं।
- स्ट्रेटनिंग पैक लगाते वक्त बाल उलझने नहीं चाहिए, इसलिए आप बालों में कंघी भी करती जाएं।
- आपको यह स्ट्रेटनिंग पैक बालों में लगाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसलिए आप किसी की मदद जरूर ले लें।
- जब पैक से पूरे बाल कवर हो जाएं तो 90 मिनट के लिए बालों में इस पैक को सूखने दें।
- इस बात का ध्यान रखें कि पैक को बालों में पूरी तरह से नहीं सुखाना है।
- इस पैक को लगा कर आप एसी या कूलर के सामने या फिर धूप में न जाएं।
- 90 मिनट बाद बालों को पहले साफ पानी से धोएं और फिर शैंपू लगाएं।
- अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आप शैंपू में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस जरूर मिक्स कर लें। इससे पैक आसानी से बालों से निकल जाएगा।
- सूखने के बाद आप को बालों में शाइन भी नजर आएगी और वह कुछ हद तक स्ट्रेट भी नजर आएंगे।
- अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए आपको हफ्ते में एक बार इस स्ट्रेटनिंग पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
नोट- अगर आप हर हफ्ते इस हेयर स्ट्रेटनिंग पैक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप बालों से पैक को अच्छी तरह से रिमूव कर रही हैं या नहीं। पैक का कुछ भाग भी अगर स्कैल्प पर चिपका रह जाएगा, तो यह बदबू का कारण बनेगा। ऐसा होने पर आपको स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों