अपर लिप हेयर रिमूवल के बाद जरूर करें ये काम

अगर आप अपर लिप हेयर रिमूवल करवा रही हैं तो उसके बाद स्किन की केयर करने के लिए आप इन छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो करें।

Upper lips Hack

चेहरे के अनचाहे बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। अक्सर इन बालों को हटाने के लिए हम सभी वैक्स या थ्रेडिंग करवाते हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा अपर लिप हेयर इरिटेट करते हैं। ऐसे में इन बालों को समय-समय पर रिमूव करना जरूरी होता है। चूंकि चेहरे का यह हिस्सा काफी सेंसेटिव होता है, इसलिए हेयर रिमूवल के बाद स्किन की सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी होता है। अपर लिप हेयर को सिर्फ रिमूव करना ही काफी नहीं होता है।

अगर स्किन की सही तरह से देखभाल नहीं की जाती है तो इससे अपर लिप हेयर में रैशेज, जलन या फिर रेडनेस की समस्या हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपर लिप हेयर रिमूवल के बाद आपको किन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

फेस करें क्लींज

clean

एक बार अपर लिप हेयर को रिमूव करने के बाद उसे क्लींज करना जरूरी होता है। इससे आपके अपर लिप एरिया पर मौजूद किसी भी तरह के बचे हुए वैक्स को क्लीन करना आसान हो जाता है। हालांकि, जब आप अपर लिप (अपर लिप्स टिप) एरिया को क्लीन कर रही हैं तो किसी भी तरह के हार्श क्लींजर का इस्तेमाल करने से बचें। यह आपकी स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - अपर लिप हेयर को नेचुरली लाइटन करने के लिए अपनाएं ये तरीके

कूल कंप्रेस का लें सहारा

कूल कंप्रेस का लें सहारा अपर लिप एरिया में हेयर रिमूवल के बाद अक्सर रेडनेस या फिर हल्की जलन का अहसास होता है। जिससे आपको अनकंफर्टेबल फील हो सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो आप कूल कंप्रेस का सहारा लें। इसके लिए आप एक साफ कपड़ा लें और फिर उसे ठंडे पानी से गीला करके इस्तेमाल करें। आप चाहें तो फ्रिज में ठंडा किया गया जेल मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

करें मॉइश्चराइज

moisturised

अपर लिप एरिया को क्लीन करने के बाद उस एरिया को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। ध्यान रखें कि वह अल्कोहल फ्री हो, अन्यथा आपको जलन का अहसास हो सकता है। अपर लिप एरिया को मॉइश्चराइज करने से स्किन (स्किन केयर टिप्स) को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें -Beauty Tips: इन 5 आसान घरेलू उपायों से कम हो सकते हैं है ‘अपर लिप्स’ के बाल

मेकअप को करें अवॉयड

अपर लिप एरिया के हेयर रिमूवल के बाद मेकअप करना अच्छा नहीं माना जाता है। खासतौर से, बालों को हटाने के बाद कम से कम 24 घंटे तक उस एरिया पर मेकअप अप्लाई करने से बचना चाहिए। दरअसल, मेकअप उस एरिया के पोर्स को क्लॉग कर सकता है या फिर आपको इसके कारण जलन पैदा कर सकता है।

बार-बार ना करें टच

हममें में से अधिकतर अपर लिप एरिया में वैक्स करवाने के बाद उसे बार-बार टच करते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से बचें। खासतौर से, गंदे हाथों से तो आप अपर लिप एरिया को टच ना करें। इससे स्किन में इंफेक्शन होने का खतरा कई गुना बढ़ा जाता है।

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल अगर अपर लिप एरिया के बाल हटाने के बाद आपकी स्किन में इरिटेशन या जलन महसूस हो रही है तो ऐसे में आप अपनी स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को आराम मिलेगा।

धूप से बचें

अपर लिप एरिया के बाल हटाने के बाद सीधे धूप में ना जाएं। अपर लिप हेयर रिमूवल के बाद सीधे धूप के संपर्क में आने से आपको जलन हो सकती है। अगर किसी कारणवश आपको सीधे धूप में जाना पड़ता है तो आप सनस्क्रीन अवश्य लगाएं और अपने फेस को मास्क से कवर करने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP