herzindagi
how to remove upper lip hair at home immediately

Beauty Tips: इन 5 आसान घरेलू उपायों से कम हो सकते हैं है ‘अपर लिप्स’ के बाल

होंठों के ऊपर के बालों को कम करने के लिए आप घर पर ही 5 घरेलू उपया करे आजमा कर देख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-09-21, 19:25 IST

चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं। वैसे तो बहुत सारे ट्रीटमेंट्स हैं जो आपके चेहरे पर मौजूद बालों को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। कुछ महिलाओं के होंठों के ऊपर बालआने की दिक्कत होती है। कई महिलाएं हर 15 दिन में पार्लर जा कर इन बालों को हटवाती हैं। कई महिलाओं के तो अपर लिप थ्रेडिंग करवाने के कारण दाग भी पड़ जाते हैं। अगर आप नहीं चाहती कि आपको अपर लिप थ्रेडिंग करवानी पड़े तो आपको आज हम कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जो आपकी अपर लिप के बालों को नेचुरली कम करने में मदद करेंगे।

इसे जरूर पढ़ें:घर पर ही करें भांप वाला फेशियल और पाएं इंस्टेंट ग्लो

दही, बेसर और हल्दी का लेप

अगर आप नैचुरली अपल लिप्स के बालों को हटाना चाहती हैं तो यह लेप आपके लिए बेस्ट है। ये आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है टैनिक का प्रभाव दूर करता है और अनवॉन्टेड हेयर्स को हटाता है। बेस्ट बात तो यह है कि यह एंटीइंफ्ल्ेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक होने के कारण त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

सामग्री :

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्मच योगर्ट
  • एक चुटकी हल्दी

विधि

  • सबसे पहले तो दही, बेसन और हल्दी का लेप तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से इस लेप को त्वचा पर रंगड़ें।
  • लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें।
  • फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकती हैं।

best upper lip hair removal method

हल्दी और दूध का लेप

अगर आप अपल लिप्स के बाल हटवाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग नहीं करवाना चाहती तो घर पर ही बालों को बहुत ही अच्छी तरह से ब्लीच कर सकती हैं। इसके लिए आप हल्दी और दूध के लेप को होंठों के उपर के बालों पर लगा सकती हैं। दरआलस, डेयरी उत्पादों में लैक्टिक एसिड होता है, यह त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। वहीं हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं।

सामग्री :

  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • एक छोटा चम्मच दूध

विधि

  • सबसे पहले हल्दी पाउडर को दूध के साथ मिलाकर अपर लिप पर लगाएं।
  • ½ घंटा इस लेप को लगा रहने दें।
  • जब लेप सूख जाए तो इसे हाथों से रंगड़ते हुए छुड़एं और बाद में पानी से साफ कर लें।
  • ऐसा आप रोज करेंगी तो आपकेा असर नजर आने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: फेशियल से पहले थ्रेडिंग करवाएं या बाद में? जाने एक्सपर्ट की राय

home remedies for upper lip hair removal

नींबू और चीनी का लेप

आप नींबू और चीनी के लेप का इस्तेमाल करके भी अपल लिप्स के बालों को घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं। क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और चीनी में त्वचा को एक्सफोलिएट करने की क्ष्मता होती है। आप इस लेप का इस्तेमाल करती हैं तो बाल अपने आप कमजोर हो कर निकल जाते हैं। मगर ऐसा करते वक्त थोड़ा सावधान रहें। नहीं तो आपकी त्वचा छिल भी सकती है।

नोट- अगर आप स्किन सेंसेटिव है तो आपको इसके लिए अच्‍छी विटामिन ई युक्‍त वैक्सिंग स्ट्रिप्‍स का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

सामग्री

  • 1 नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच चीनी

विधि

  • सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें।
  • इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिला कर इसका पेस्ट तैयार करना है।
  • इस पेस्ट को अपल लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद पानी से उस स्थान को साफ कर लें।
  • ऐसा आप हर दूसरे दिन करेंगी तो आपको इसका फायदा मिलेगा।

अंडे के सफेद भाग से हटाएं बाल

आप केवल अंडे के एक सफेद भाग के इस्तेमाल से भी अपने अपर लिप्स के बालों को हटा सकती हैं। दरअसल, अंडे में मौजूद ल्यूटिन और जियाजैंथिन तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारते हैं।

सामग्री :

  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर
  • 1 छोटा चम्मच चीनी

विधि

  • सबसे पहले अंडे का पीला भाग किसी खाली बोतल की मदद से हटा लें।
  • अब अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी मिलाएं।
  • अच्छे से फेंट कर मिश्रण तैयार कर लें। यह एक चिपचिप पेस्ट बन कर तैयार होगा।
  • इस मिश्रण को अब होंठों के उपर के बालों पर लगाएं।
  • इस मिश्रण को आप 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • बाद में आप हल्का पानी लगाएं और किसी कपड़े या फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से हल्के से खींच दें। बाल आसानी से निकल जाएंगे।
  • हफ्ते में एक बार आप ऐसा कर सकती हैं।

शहद और नींबू का लेप

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए कई घरेलू उपायों में से एक उपाय यह भी है कि आप शहद और नींबू का लेप तैयार करें और उससे बालों को वैक्स कर दें। दरअसल, नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। वहीं शहद में चिपचिपाहट होती है। इन दोनों का लेप तैयार करके आप आसानी से होंठों के उपर के बालों को वैक्स कर सकती हैं।

सामग्री :

  • ½ बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • ½ कप गर्म पानी
  • 1 तुकड़ा कॉटन का कपड़ा

विधि

  • सबसे पहले शहद और नींबू का मिश्रण तैयार करें। यह बेहद आसान है।
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण को अपने होंठों के उपर लगाना होगा।
  • इस मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए वहीं लगा रहने दें।
  • इसके बाद आपको गर्म पाने में कॉटन का कपड़ा भिगोना है।
  • इस कपड़े को अच्छे से निचोड़ें और जहां आपने मिश्रण लगाया है वहां पर इसे रख कर हल्के से खींच दें।
  • इससे आपके बाल हटने के साथ ब्लीच भी हो जाएंगे।
  • हफ्ते में अगर आप ऐसा 2-3 बार करती हैं तो आपको बहुत फायदा होगा।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्‍खे अपर लिप के बालों को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं, यह नुस्‍खे अपके अपन लिप के बालों को तुरंत रिमूव नहीं करेंगे। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको इन नुस्‍खों को आजमाने से पूर्व किसी स्किन एक्‍सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, ऐसी ही और भी रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।