herzindagi
the ayurveda co skin care kit box

HZ Tried & Tested: त्वचा को साफ करने से लेकर सन डैमेज से बचाने तक में मदद करेगी ये स्किन केयर किट, जानें प्रोडक्ट्स से जुड़ी पूरी जानकारी

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुनना चाहिए। इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड का प्रोडक्ट चुनें।
Editorial
Updated:- 2024-08-13, 22:59 IST

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आज मार्केट में आपको कई तरीके के ट्रीटमेंट व प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। बदलते लाइफस्टाइल में आजकल नेचुरल चीजें त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है।

ऐसे में द आयुर्वेद को. कंपनी की कस्टमाइज्ड स्किन केयर रेंज को आप ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपको 4 प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। आप इसे रक्षाबंधन के मौके पर या किसी तीज-त्योहार पर अपनों को तोहफे जे रूप में भी गिफ्ट कर सकते हैं। आइये जानते हैं प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी और फायदों के बारे में- 

द आयुर्वेद को. कंपनी की स्किन केयर रेंज

tac skin care kit

  • कुम्कुमादी सनस्क्रीन एसपीएफ 40
  • कुम्कुमादी मॉइस्चराइजर 
  • कुम्कुमादी फेस वॉश 
  • बीटरूट लिप बाम 

इसे भी पढ़ें: P roduct Review: त्वचा के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम कर सकती है ये स्किन केयर किट, आप दिखेंगी जवां

दावे

  • द आयुर्वेद को. कंपनी दावा करती है कि इन प्रोडक्ट्स को बनाने में किसी भी तरह का बाहरी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है
  • ये सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल हैं।
  • इन्हें बनाते समय किसी भी तरह के टोक्सिन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • यह सभी प्रोडक्ट्स त्वचा पर अंदर से काम करते हैं।

tac products

पैकेजिंग

पैकेजिंग की बात करें तो देखने में यह काफी प्रीमियम तरीके से पैक किए गये हैं, जहां सभी प्रोडक्ट्स को प्लास्टिक ट्यूब में पैक किया गया है।

द आयुर्वेद को. कंपनी के प्रोडक्ट्स की कीमत 

  • इन प्रोडक्ट्स की कीमत आपको ऑनलाइन डिस्काउंट पर भी मिल सकती है।
  • कुम्कुमादी सनस्क्रीन एसपीएफ 40(50gm) - 299/- रुपये
  • कुम्कुमादी मॉइस्चराइजर (50ml) - 349/- रुपये
  • कुम्कुमादी फेस वॉश (50gm) - 159/- रुपये
  • बीटरूट लिप बाम (5gm) - 239/- रुपये

फायदे

  • यह सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से नेचुरल हैं तो आपकी स्किन को इनसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
  • त्वचा को साफ करने से लेकर मॉइस्चराइज करने से और सन डैमेज से बचाने के लिए यह स्किन केयर किट हर रूप में त्वचा की रक्षा करेगी।
  • फेस क्रीम त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करने में मदद करेगी।
  • ये स्किन केयर रेंज स्किन के पीएच लेवल को बरकरार रखने में भी मदद करती है।

इसे भी पढ़ें:  H Z Tried & Tested: धूप से निकलने वाली किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा कर सकती है यह सनस्क्रीन, जानें प्रोडक्ट की पूरी जानकारी

रेटिंग 4.5

tac products revuew

मेरा एक्सपीरियंस 

मुझे यह सभी प्रोडक्ट्स बेहद खुशबूदार लगे हैं, जिससे न केवल मेरी त्वचा में मुझे बदलाव महसूस हुआ है, बल्कि इस खुशबू से मेरा मन भी काफी शांत हुआ है। नेचुरल तरीके से बनाए गए ये प्रोडक्ट्स कई तरह से आपको रिलैक्स महसूस करवाने में मदद कर सकते हैं।

 

अगर आपको ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।