herzindagi
image

टेसू के फूल से बने रंग और पानी से खेलेंगी होली, तो नहीं होगी ये स्किन प्रॉब्लम

टेसू का फूल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए आप केमिकल रंग और पानी में मिलाने वाले कलर को छोड़कर इसका इस्तेमाल करें। घर पर इसके फूलों से कलर और पानी को तैयार करें। आपकी होली अच्छी होगी।
Editorial
Updated:- 2025-02-20, 18:43 IST

होली का त्योहार हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब होली पर रंग खेलने की बात आती है, तो ऐसे में हम बाजार से केमिकल वाले कलर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन रंगों से रंग अच्छे से चढ़ता है। साथ ही, पानी में मिलाने से भी इसका रंग अच्छा आता है। लेकिन ये लगने के बाद स्किन पर एलर्जी या जलन भी करते हैं। इसलिए इस बार होली और स्किन को हेल्दी रखना है, तो बाजार के कलर नहीं बल्कि टेसू के फूलों से बने रंग और पानी का इस्तेमाल करें। मेरे घर में दादा जी इसी से रंग बनाया करते थे। साथ ही, पानी भी इसी का तैयार होता है, ताकि बच्चों से लेकर बड़ों को किसी तरह की कोई स्किन प्रॉब्लम न हो। चलिए आपको भी बताते हैं इसके फायदे और किस तरह की स्किन प्रॉब्लम से आपको ये बचा सकता है।

टेसू के फूल के फायदे

Tesu flower

टेसू के फूल का पाउडर या उसका पानी त्वचा को निखारने में मदद करता है। यह त्वचा के दाग-धब्बे को कम करता है। साथ ही, केमिकल फ्री होता है, तो इसे लगाने में जलन नहीं होती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट्स और हाइड्रेशन सबसे ज्यादा होता है। इसलिए हमारे दादा जी इसका इस्तेमाल हर होली पर किया करते थे। साथ ही, जो भी बाहर से होली खेलने आता था। उसके साथ इससे ही होली खेला करते थे।

स्किन पर नहीं होते दाग धब्बे

Holi skin care

टेसू के फूल का रंग बनाने के आपकी स्किन पर किसी तरह के कोई दाग नहीं छूटते हैं। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल होली पर अच्छे से कर सकती हैं। होली पर रंग बनाने के लिए पहले इसे अच्छे से सूखा लें। इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को पीसें और छानकर रंग बनाएं। इसे लगाने से चेहरे पर सॉफ्टनेस आएगा। स्किन छिलने का डल नहीं रहेगा।

स्किन पर नहीं होगी रेडनेस

चेहरे पर अगर किसी तरह का कलर या स्किन पर पानी डालना है, तो इसके लिए टेसू के फूल का इस्तेमाल करें। इसमें नेचुरली कलर होता है। इससे होली का मजा भी आ जाएगा। साथ ही, आपकी स्किन पर रेडनेस नहीं होगी। इस पानी को आप जितने दिन पहले डालकर रखेंगी। उतना ही रंग अच्छे से आएगा। इसके लिए आपक चाहें तो इसे ठंडा या हल्का गुनगुना करके होली पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Holi Skin Care Ubtan: होली आने से पहले ही बनाकर रखें ये उबटन, रंग हो सकता है मिनटों में साफ

पानी से स्किन पर नहीं होंगे दाने

tesu water

अक्सर होली खेलने के बाद त्वचा पर दाने होने लगते हैं। लेकिन अगर आप टेसू के फूल के पानी का इस्तेमाल करेंगी, तो दाने की समस्या नहीं होगी। ये नेचुरली तरीकों से बनाया जाता है। इसलिए इसे आप त्वचा पर डालकर या इसमें रंग को घोलकर होली खेल सकती हैं। ये पानी और रंग बच्चों के लिए भी काफी अच्छे होते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर ऐसे करें केले के छिलके का इस्तेमाल, डेड स्किन से मिलेगा छुटकारा

इस बार अपनी त्वचा को होली के रंगों से बचाना है, तो इसके लिए आप टेसू के फूल का इस्तेमाल करें। ये फूल आपको मंडी या ऑनलाइन ड्राई मिल जाएंगे। इसे गर्म पानी में उबालकर पानी बना लें। साथ ही, कुछ फूलों को गुलाब, गुड़हल के फूल, करी पत्ते, हल्दी या सूरजमुखी के फूलों के साथ पीसकर इसका रंग बना लें। इससे आपको स्किन से जुड़ी समस्या नहीं होगी। ये तरीका मेरे दादा जी का है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्स से बात कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/ Flipkart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।