herzindagi
spilt ends problem main

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर के चक्कर नहीं, होममेड मास्‍क को अपनाएं

दोमुंहे बालों की समस्‍या ने बालों को बेजान बना दिया है तो इन जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खों के बारे में जानें, जिनसे कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा। 
Editorial
Updated:- 2020-07-03, 16:15 IST

महिलाओं को बालों और त्‍वचा से जुड़ी बहुत सारी समस्‍याओं से दो-चार होना पड़ता है जिनसे उनकी खूबसूरती कम होने लगती है। इसलिए महिलाएं इनसे छुटकारा पाने के उपायों की खोज में रहती हैं। यही कारण है कि हम आपको समय-समय पर ऐसे असरदार उपायों के बारे में बताते हैं जिससे आप इन समस्‍याओं से आसानी से छुटकारा पा सकें। साथ ही हमारी यह भी कोशिश रहती है कि हम आपको हमेशा एक्‍सपर्ट के सुझाए टिप्‍स ही बताएं। आज हम आपके लिए बालों से जुड़ी एक खास समस्‍या यानि दोमुंहे बालों का समाधान लेकर आए हैं।  

जी हां दोमुंहे बालों की समस्‍या ऐसी है जो ज्‍यादातर महिलाओं को अक्सर परेशान करती है। इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए वह तरह-तरह के शैम्पू और हेयर केयर प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल भी करती हैं लेकिन निजात नहीं मिलता है। अंत में हारकर बाल कटवाने के अलावा उन्‍हें और कोई रास्‍ता दिखाई नहीं देता है। हेयर कट से भी कुछ दिनों तक तो बाल ठीक दिखाई देते हैं लेकिन बाद में फिर से समस्‍या वैसे ही दिखाई देने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपने बालों की अच्छे से देखभाल करें। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ही असरदार घरेलू नुस्‍खों के बारे में जिन्‍हें अपनाकर आप दोमुंहे बालों की समस्‍या से निजात पा सकती हैं। ये घरेलू नुस्‍खे इतने कारगर हैं कि आपको कुछ ही दिनों में इनका असर दिखने लगेगा। इन नुस्‍खों के बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्‍टर अजय राणा जी बता रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन 4 घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं और दो मुंहे बालों से मुक्ति पाएं

अंडे का हेयर मास्‍क

egg spilt ends problem inside

अंडे को हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों को आसानी से कम किया जा सकता है। साथ ही यह आपके बालों को शाइनी भी बनाता है।

सामग्री

  • अंडा-1 
  • ऑलिव ऑयल- 2 बड़े चम्‍मच 
  • बादाम का तेल- कुछ बूंदें 
  • शहद- 1 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका 

  • सबसे पहले एग यॉक को ऑलिव ऑयल, बादाम के तेल और शहद के साथ मिला लें। 
  • इस हेयर मास्क को लगाकर 30 से 40 मिनट तक रखें और फिर धो लें।

शहद का हेयर मास्‍क

honey for spilt ends problem inside

शहद त्‍वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत अच्‍छा माना जाता है। यह बालों की हेल्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है।

सामग्री 

  • शहद- 1 चम्‍मच 
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्‍मच 
  • अंडा- 1

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए शहद को दही, ऑलिव ऑयल और एग योक के साथ मिक्स कर लें। 
  • इसको बालों पर लगाएं, फिर 20-25 मिनट के बाद बालों को धो लें।

पपीते का हेयर मास्‍क

papaya spilt ends problem

पपीते में फोलिक एसिड होता है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इसमें विटामिन-ए होता है जो बालों को मॉश्चराइज करता है और दोमुंहे बालों की समस्‍या को कम करता है।

सामग्री

  • पपीता- 1 छोटी कटोरी 
  • दही- 1/2 कटोरी

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए पपीते को मैश करके दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। 
  • फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर 30-35 मिनट तक रखें। 
  • फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।

 

नारियल का तेल

coconut oil spilt ends problem inside

नारियल का तेल दोमुंहे बालों को दूर करने के लिए सबसे कारगर माना जाता है। इसके साथ ही यह बालों को स्मूद और गंदगी दूर करने के भी काम आता है।

सामग्री

  • नारियल का तेल- 1 छोटी कटोरी

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए नारियल के तेल को गर्म करके बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश करें।
  • फिर 1-2 घंटे बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें।

इसे जरूर पढ़ें: 30 मिनट में उलझे बाल बन जाएंगे सिल्की, यूज़ करें ये हेयर मास्क

 

एलोवेरा का हेयर मास्‍क

aloe vera spilt ends problem inside

एलोवेरा खराब और दोमुंहे बालों को कम करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम्‍स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल प्रोपर्टीज होती हैं जो डेड सेल्स को निकाल देते हैं।

सामग्री

  • एलोवेरा की पत्तियां- 2-3

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसके लिए 2-3 एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकालकर बालों पर लगाएं। 
  • कुछ देर के लिए यह चिपचिपा लग सकता है लेकिन कुछ ही समय में आपको इसके गुण भी दिखने लगेंगे। 
  • 30-40 मिनट सूखने के बाद बालों पर शैंपू इस्तेमाल करके अच्छी तरह से धो लें।

आप भी दोमुंहे बालों की समस्‍या से बचने के लिए इनमें से अपनी पसंद के किसी उपाय को अपना सकती हैं। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।