इन स्किन केयर इंग्रीडिएंट को एक साथ करें इस्तेमाल, मिलेगा डबल फायदा

अपनी स्किन की हेल्थ को निखारने के लिए यूं तो हम कई इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर कुछ इंग्रीडिएंट्स को एक साथ अप्लाई किया जाए तो इससे डबल फायदा मिलता है।

best skincare ingredients m

अच्छी चीजें अक्सर पेयर्स में ही आती हैं। मसलन, बारिश के मौसम में चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़ों का साथ। इसी तरह स्किन की केयर के लिए भी हम कई इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल है। हर इंग्रीडिएंट की अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरी होती है और कभी-कभी वह पूरी तरह स्किन को वह रिजल्ट नहीं देते, जिसकी आपको चाहत होती है। ऐसे में उस इंग्रीडिएंट की स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए जरूरी होता है कि आप उसमें किसी अन्य इंग्रीडिएंट को शामिल करें।

उदाहरण के तौर पर जब कुछ एसिड्स और विटामिन्स को अन्य अवयवों के साथ मिलाया जाता है तो यह आपके चेहरे पर एक जादू की तरह काम करते हैं। हो सकता है कि आप भी ऐसे कई इंग्रीडिएंट के बारे में जानती हों, जो स्किन की हेल्थ के लिए लाभदायक होते हैं। लेकिन उन्हें किस अन्य इंग्रीडिएंट के साथ मिक्स करने से बेहतर रिजल्ट मिलेंगे, इसके बारे में महिलाएं कम ही जानती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही कॉम्बिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जो स्किन पर मैक्सिमम बेनिफिट प्रदान करते हैं-

विटामिन सी + फेरुलिक एसिड

skincare ingredients that work best

विटामिन सी प्रकृति में अम्लीय है और यही कारण है कि यह लाइट, एयर और हीट के प्रति सेंसेटिव है। वैसे तो विटामिन सी का उपयोग अधिकतम रात में करने की सलाह दी जाती है। वहीं दूसरी ओर, फेरुलिक एसिड स्किन डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता है और फ्री रेडिकल्स से लड़कर प्री-मेच्योर एजिंग से बचाता है। जब आप इन दोनों को एक साथ मिक्स करके अपनी स्किन पर लगाती हैं तो इससे फेरुलिक एसिड विटामिन सी की प्रभावशीलता को evaporate से बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें:सेंसेटिव स्किन को इस तरह करें एक्सफोलिएट, नहीं होगी इरिटेशन

विटामिन ई + विटामिन सी

skincare ingredients that work best

विटामिन ई अपने आप में एक गुणकारी तत्व है और इसमें नरिशिंग, शांत और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। यह सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले फोटो डैमेज को भी रोकता है। विटामिन सी मुक्त कणों से होने वाली क्षति से भी लड़ता है, लेकिन ये दोनों तत्व अलग-अलग तरह के यूवी नुकसान का सामना करते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने स्किनकेयर रूटीन में इन दोनों इंग्रीडिएंट को मिक्स करके यूज करती हैं तो इससे आप एंटीऑक्सिडेंट पावर को स्ट्रांग करेंगी और अपनी त्वचा को उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों से बचाएंगी।

एंटीऑक्सीडेंट + सनस्क्रीन

skincare ingredients that work best

एंटीऑक्सिडेंट हेल्दी स्किन पाने के लिए बेहद आवश्यक हैं। आपके स्किनकेयर उत्पादों में किसी न किसी रूप में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। वे त्वचा की मरम्मत करते हैं, क्षति को रोकते हैं और कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करते हैं, जो यूथफुल स्किन के लिए आवश्यक है।

इसे जरूर पढ़ें:36 की उम्र में कैटरीना कैफ जैसी यूथफुल त्‍वचा चाहिए तो अपनाएं उनके ये टिप्‍स

हालांकि एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन फिर भी वह सनस्क्रीन को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं। ऐसे में दोनों का एक साथ उपयोग करने से निश्चित रूप से आपकी सनस्क्रीन की प्रभावशीलता बढ़ जाएगी।

रेटिनॉल + हायल्यूरोनिक एसिड

skincare ingredients that work best

रेटिनॉल स्किनकेयर उत्पादों में एक बेहतरीन उत्पाद है। जो त्वचा की हर समस्या से निपटने में मददगावर है। लेकिन इसके साथ एक समस्या यह है कि यह त्वचा को शुष्क बना सकता है और थोड़ी सी असुविधा का कारण बन सकता है। साथ ही इसे अगर किसी अन्य इंग्रीडिएंट के साथ बिना सोचे समझे मिलाया जाए तो विपरीत परिणाम भी मिल सकते हैं। लेकिन रेटिनॉल को हायल्यूरोनिक एसिड के साथ मिलाने से ऐसा नहीं होता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है।

अब अगली बार जब भी आपको अपनी स्किन को पैम्पर करना होगा तो आपको कोई कन्फ्यूजन नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP