बालों की ग्रोथ और स्किन हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या में राहत पहुंचाएगा ये उपाय

अगर आप हेयर केयर और स्किन केयर का एक ही सॉल्‍यूशन चाहती हैं, तो शीबा आकाशदीप द्वारा बताया गया यह नुस्‍ख एक बार जरूर ट्राई करके देखें। 

hyperpigmentation  treatment  gharelu

मौसम के बदलने के साथ ही त्वचा और बाल दोनों ही प्रभावित होते हैं। जहां त्वचा में मुंहासे, पिगमेंटेशन, रैशेज आदि की समस्या हो जाती है, वहीं बालों की ग्रोथ रुक जाती है या फिर बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। जाहिर है, दोनों ही समस्‍याएं आपकी चिंता को बढ़ा देती हैं। हालांकि, बाजार में आपको कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो आपकी त्वचा और बालों से संबंधित समस्याओं को कम करने में मददगार होते हैं। लेकिन इनका प्रभाव स्थाई नहीं होता है और उन्हें आप जैसे ही इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, समस्या भी वापिस से लौट आएगी। ऐसे में आप अपने बालों और त्‍वचा के लिए कोई ऐसा सॉल्यूशन भी अपना सकती हैं, जो कुदरती होने के साथ ही बहुत ही आसान और फ्री हो।

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा बताया है, जो आप बालों और त्वचा दोनों में अप्लाई कर सकती हैं।

आलू के रस और एलोवेरा जेल का मास्‍क

सामग्री

  • 1 कप आलू का रस
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 स्प्रे बॉटल

विधि

  • आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • फिर इस रस में एलोवेरा जेल मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और फिर चेहरे या बालों जहां भी आप लगाना चाहती हैं वहां लगाएं।
  • 30 मिनट बाद आप इस मास्क को बालों या चेहरे पर से पानी की मदद से हटा लें।
  • अच्छे रिजल्‍ट्स देखने के लिए हफ्ते में एक बार इस होममेड मास्क को जरूर लगाएं।
tips  to  reducing  hyperpigmentation

बालों के लिए आलू के रस के फायदे

  1. बालों में आलू का रस लगाने से बालों को नेचुरली स्‍ट्रेट किया जा सकता है, मगर इसका इस्तेमाल करने से बाल इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट नहीं होते हैं।
  2. आप आलू के रस का इस्तेमाल हेयर स्‍प्रे की तरह कर सकती हैं।
  3. आलू का रस डैंड्रफ की समस्या को कम करता है।
  4. आलू का रस आपके बालों में वॉल्यूम को बढ़ाता है।
  5. आलू के रस से बालों में चमक आ जाती है।

त्वचा के लिए आलू के रस के फायदे

  • त्वचा में डार्क स्पॉट्स हैं तो आलू के रस का इस्तेमाल करने से वह हल्‍के पड़ने लगते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन-सी की बहुत अधिक मात्रा होती है।
  • आलू के रस को नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग भी कुछ हद तक निखरता है।
  • आलू का रस त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है।
home  solution  for  hair  regrowth

बालों के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

  1. बालों के में एलोवेरा जेल लगा कर आप उसके रूखेपन को कम कर सकती हैं।
  2. स्कैल्प को साफ रखने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  3. बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो आप बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्‍वचा के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

  1. एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, यदि त्वचा में बहुत अधिक रूखापन है तो एलोवेरा जेल लगाने से ठीक हो जाएगा।
  2. एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, अगर आपकी त्‍वचा में इचिंग है या किसी प्रकार की सूजन है तो एलोवेरा जेल से आपको बहुत फायदा होगा।
  3. त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए भी आप चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, मगर स्किन सेंसिटिव है तो आपको त्वचा पर डायरेक्ट एलोवेरा जेल लगाने की उसमें कुछ मिक्स करके ही लगाना चाहिए।
  4. अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं, तो वह भी एलोवेरा जेल लगाने से कम हो जाते हैं।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आपको कोई स्किन एलर्जी है, तो आपको त्वचा पर इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से बात जरूर कर लेनी चाहिए।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Story Source: Sheeba Akashdeep/Instagram

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP