गोरी और बेदाग त्वचा का सपना कई लड़कियों का होता है और बाजार में त्वचा को गोरा करने वाली क्रीम और लोशन की कोई कमी नहीं है। लेकिन केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का लंबे समय तक इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हम आपके लिए त्वचा की टोन को नेचुरली हल्का करने और बेदाग त्वचा पाने वाला एक जबरदस्त नुस्खा लेकर आए हैं। हालांकि, आपको यह जानने की जरूरत है कि आपकी सांवली त्वचा एकदम से गोरी नहीं दिख सकती है, जैसा कि फेयरनेस क्रीम बेचने वाले कई विज्ञापनों में दिखाया जाता है। लेकिन आप निश्चित रूप से अपने नेचुरल स्किन टोन को वापस पा सकती हैं, जो समय के साथ धूल, प्रदूषण आदि जैसे कारकों के कारण काली हो गई है।
जी हां आज हम आपको पपीते के फेशियल के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा के टोन को नेचुरल तरीके से हल्का कर देगा। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपकी त्वचा को केमिकल्स के संपर्क में आना होगा। पपीता फेशियल को आप घर में आसानी से 5 स्टेप्स में सिर्फ 10 मिनट में करके त्वचा की रंगत को निखार सकती हैं।
पपीता बीटा-कैरोटीन से भरपूर फूड है, जो एक्टिव एंजाइम और फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होता है। यह त्वचा के लिए हेल्दी होते हैं। फ्री रेडिकल्स को रोकने के माध्यम से यह एंजाइम फाइन लाइन्स और झुर्रियों की ग्रोथ को सीमित करते हैं। पपैन, पपीते में छिपा एक सौंदर्य घटक है। यह एक ऐसा एंजाइम है, जिसमें त्वचा की रंगत को निखारने वाले गुण होते हैं और यह दाग-धब्बों और मुंहासों के निशान को कम करता है। पपैन अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड के साथ मिलकर एक सौम्य एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो निष्क्रिय प्रोटीन और डेड स्किन सेल्स को घोलता है। पपीते को त्वचा पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ हो जाती है।
स्टेप- 1: फेस क्लीनिंग
घर पर पपीता फेशियल करने का पहला स्टेप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना और त्वचा की सतह से जमी हुई मैल, अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को हटाना है।
विधि
- फेस क्लीनिंग के लिए कॉटन के छोटे से टुकड़े में थोड़ा सा गुलाब जल लेकर अपने चेहरे और गर्दन को धीरे से साफ करें।
- गुलाब जल त्वचा को धीरे से साफ, शुद्ध और टोन करता है।
स्टेप- 2: स्टीमिंग
क्लीनिंग करने के बाद, अगले स्टेप में आपको अपनी त्वचा को स्टीमिंग के लिए तैयार करना है।
विधि
- स्टीम लेने से पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा मुलायम और एक्सफोलिएट करने में आसान हो जाती है।
- आधा भरा हुआ पानी का कंटेनर लें और इसे उबाल लें।
- इसे गैस से हटाकर स्टीम लें।
- इसके लिए कंटेनर की ओर हल्का झुकें और अपने सिर और बर्तन को एक तौलिये से कवर कर लें।
- अपने चेहरे को अधिकतम 2 मिनट तक स्टीम दें।
- वैकल्पिक रूप से, आप गर्म पानी में तौलिये को भिगोकर और इसे चेहरे पर रखकर स्टीम ले सकती हैं।
- लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तौलिया बहुत ज्यादा गर्म न हो।
- इसे कुछ सेकेंड के लिए रखें और फिर 2 मिनट के लिए प्रक्रिया को दोहराएं।
स्टेप- 3: एक्सफोलिएट
सामग्री
- पपीता प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
- चावल का आटा- 1 बड़ा चम्मच
- चीनी- 1 बड़ा चम्मच
- शहद- 2 बड़े चम्मच
विधि
- एक बाउल लें और इसमें पपीते की प्यूरी, चावल का पाउडर, चीनी और शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण की थोड़ी मात्रा अपनी उंगलियों में लें और इसे अपने गीले चेहरे पर लगभग 3 मिनट तक धीरे से एक्सफोलिएट करें।
- आप इससे अपने ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी हटा सकती हैं।
- फिर ठंडे पानी से धो लें।
पपीते का यह स्क्रब आपकी त्वचा को बिना सुखाए पॉलिश करता है, पोर्स से अशुद्धियां निकालता है और चीनी एक अच्छा एक्सफोलिएटिंग प्रभाव देती है।
स्टेप- 4: फेस मसाज
सामग्री
- पपीता की प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
- एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
- नींबू का रस- 1 चम्मच
- शहद- 1 बड़ा चम्मच
विधि
- एक बाउल में पपीते की प्यूरी, एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद लें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने गीले चेहरे पर धीरे से मसाज करें।
- त्वचा को ज्यादा स्मूथ और शाइनी बनाने के लिएअपनी उंगलियों को ठंडे दूध में भिगोएं और धीरे से अपने चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
- फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- पपीते की यह मसाज क्रीम आपकी त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाती है और झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करती है।
- यह आपकी ड्राई और डैमेज त्वचा को सुपर सॉफ्ट और शाइनी बनाती है और इससे त्वचा की रंगत निखरती है।
- इससे त्वचा का प्राकृतिक कोलेजन भी बढ़ता है और त्वचा फिर से जीवंत होती है।
स्टेप- 5: फेस पैक
सामग्री
- पपीता प्यूरी- 2 बड़े चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- 1 बड़ा चम्मच
- कच्चा दूध- 2 बड़े चम्मच
- बेसन- 1 बड़ा चम्मच
विधि
- त्वचा को गोरा करने वाला फेशियल मास्क बनाने के लिए पपीते की प्यूरी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध लें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- यह उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फेस पैक है, जिनकी त्वचा धूप के कारण डैमेज, ड्राई और डल हो गई है।
- यह त्वचा को शुद्ध और पोषण देता है, डैमेज स्किन सेल्स को तोड़ता है, नेचुरल ग्लो देता है और आपकी त्वचा में शाइन लाता है।
इस आखिरी स्टेप से हमारा फेशियल कंप्लीट हो जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप हाइड्रेशन और फेशियल की अच्छाई को लॉक करने के लिए फेशियल के बाद कोई अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम जरूर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें:ग्लोइंग और स्पॉटलेस त्वचा के लिए घर पर बनाएं 'Papaya Facial Gel'
Recommended Video
आप भी इन 5 स्टेप्स में घर पर पपीता फेशियल करके अपनी त्वचा को गोरा बना सकती हैं। हालांकि, इस फेशियल में इस्तेमाल होने वाली चीजें नेचुरल हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों