गर्मियों का मौसम आते ही बाजार में पपीता आना शुरू हो जाता है। इस मौसम में अच्छा और पका हुआ पपीता आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। पपीते को खाने के साथ-साथ इसे त्वचा पर लगाने के भी कई फायदे हैं। आप पपीते को फेस पैक के तौर पर चेहरे में लगाने के बारे में पहले भी सुन चुकी होंगे मगर क्या आपको पता है कि आप पपीते का जैल भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
बाजार में आपको कई अच्छे ब्रांड्स में पपीते का जैल बना बनाया ही मिल जाएगा, मगर आप चाहें तो घर पर ही इसे तैयार कर सकती हैं। पपीते का जैल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे आप घर पर आसान सी विधि को अपना कर तैयार कर सकती हैं। पपीते का जैल बनाने के लिए आपको बहुत ही कम सामग्री चाहिए होगी। इसके साथ ही एक बार जैल तैयार होने के बाद आप इसे स्टोर करके भी रख सकती हैं।
तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि घर पर आप पपीते का जैल कैसे बनता है-
सामग्री
- 1 कटोरी पपीता
- 3 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 3 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
विधि
- पपीते का जैल बनाने के लिए आपको खूब पका हुआ पपीता लेना होगा। टाइट और कम पके हुए पपीते से जैल नहीं बन पाएगा।
- पपीते को छोटे टुकड़ों में काट लें और चम्मच या काटे की मदद से आप उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अगर आप चाहें तो मिक्सी में पपीते के टुकड़ों को ग्रांइड भी कर सकती हैं।
- इसके बाद पपीते में 3 विटामिन-ई के कैप्सूल्स (विटामिन-ई के कैप्सूल्स के फायदे) को काट कर उसका ऑयल डालें। इसके बाद मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद आपको पपीते के मिश्रण में 3 छोटे चम्मच नारियल का तेल डालना है। आप कोल्ड प्रेस्ड नारियल का तेल भी यूज कर सकती हैं और बालों में लगने वाला साधारण नारयिल का तेल भी लगा सकती हैं।
- अब इस मिश्रण में 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- आपका पपाया जैल तैयार हो जाएगा। आप इसे गर्मियों के मौसम में फ्रिज के अंदर 15 दिनों तक स्टोर करके रख सकती हैं और सर्दियों के मौसम में रूम टेम्परेचर रख कर इस्तेमाल कर सकती हैं।
पपीते का का जैल इस्तेमाल करने के टिप्स
- पपीते के जैल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। दिन में इस जैल को मत लगाएं क्योंकि इस जैल का त्वचा पर ज्यादा अच्छा असर रात के वक्त ही होता है।
- पपीते के जैल को चेहरे पर लगाते वक्त चेहरे की खूब अच्छे से मसाज करें ताकि जैल में मौजूद सभी पोषक तत्व आपकी त्वचा की अंदर की परतों तक पहुंच जाएं।
- पपीते का जैल चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को साबुन या फेस वॉश से न साफ करें, वरना इसका असर त्वचा पर नहीं होता है। आप जैल से चेहरे की मसाज करने के बाद चेहरे को केवल नॉर्मल वॉटर से साफ करें और सो जाएं। इसका असर आपको सुबह देखने को मिलेगा।

पपीते के जैल को लगाने के फायदे
- पपीते का जैल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और डीप मॉइश्चराइज करता है। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो इस जैल को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपको बहुत फायदा होगा।
- पपीते में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा में किसी भी तरह के संक्रमण को नहीं पनपने देते हैं। अगर आपको पहले से ही कोई स्किन इन्फेक्शन(स्किन इंफेक्शन की समस्या के कारण) है तो आप पपीते का जैल लगा कर उसे ठीक कर सकती हैं।
- त्वचा में टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए भी आप पपीते के जैल को यूज कर सकती हैं। आपको बता दें कि पपीते में त्वचा को सूर्य की यूवी किरणों से बचाने के गुण भी होते हैं।
- पपीता एंटी एजिंग भी होता है। इसका जैल चेहरे पर लगाने से अनोखा ग्लो आता है और यह त्वचा को यूथफुल बनाए रखने वाले कोलेजन को भी बूस्ट करता है। इससे त्वचा में कसाव बना रहता है और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।
- विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होने के कारण पपीते का जैल चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे तो दूर होते ही हैं, साथ ही त्वचा का रंग भी निखरता है।
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको पपीते का जैल लगाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करना चाहिए। वहीं ड्राई, ऑयली और कॉम्बीनेशन स्किन वाले लोगों को पहले स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए और फिर इस जैल का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों