अपने चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स को दूर करने के लिए और चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अधिकतर लड़कियां काफी कोशिश करती है। यही नहीं इनमें से कुछ लड़कियां तो बाजार से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है। लेकिन ऐसा करने के बावजूद भी ऐसी कई लड़कियां हैं, जिनके चेहरे पर परेशानियां कम होने का नाम नहीं लेती है। अगर आप भी उन्हें लड़की में से एक है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं एक ऐसे घरेलू नुस्खे को बताएंगे, जिसे कर आप अपने चेहरे पर होने वाली परेशानियों को कम कर सकती हैं। आईए जानते हैं उसने उसके बारे में।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी चेहरे पर कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर थक चुकी हैं और अपने चेहरे पर होने वाली परेशानियों को कम करना चाहती हैं, तो एक उपाय आपके लिए असरदार हो सकता है। इसके लिए आपको रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर इस खास टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। टोनर को घर पर तैयार करने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लग सकती है। जैसे-
टोनर बनाने की सामग्री
चावल का पानी
गुलाब जल
एलोवेरा जेल
यह भी पढ़ें:ऑयली स्किन के लिए इन चार तरीकों से फायदेमंद है टोनर, जानें
टोनर बनाने का तरीका
टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको चावल के पानी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल दोनों को बराबर मात्रा में डालकर अच्छी तरह मिला लें। जब यह तैयार हो जाए, तब इसे स्प्रे बोतल में भरकर रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। चावल के पानी को बनाने के लिए आप रात में चावल को भिगोकर रख दें, दूसरे दिन चावल अलग कर इसके पानी को छान ले। ऐसा कर आप आसानी से चावल के पानी को तैयार कर सकती हैं। ध्यान रहे आपको इस टोनर को चेहरे पर 7 मिनट तक ही लगा कर रखना है। उसके बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो सकती हैं।
इन बातें का रखें ध्यान
चेहरे के लिए टोनर का इस्तेमाल करने से पहले आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोकर सूखने के बाद ही टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस टोनर को आप एक दिन छोड़कर हर दूसरे दिन चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनर का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रख सकती हैं। यही नहीं इससे आपको कुछ दिनों में असर देखने को मिल सकता है।
नोट : किसी भी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
यह भी पढ़ें:Toner For Skin: सर्दी में चेहरे पर लगा सकती हैं ये टोनर, जानें कैसे करें घर पर तैयार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों