इन 4 तरीकों से कैस्टर ऑयल को स्किन केयर रूटीन में करें शामिल

कैस्टर ऑयल को अक्सर स्कैल्प मसाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह एक वर्सेटाइल ऑयल है, जो स्किन की भी उतनी ही बेहतर तरीके से देखभाल करता है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

What can I mix with castor oil for face

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ऑयल को भी स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है, जिससे स्किन के मॉइश्चर लेवल को मेंटेन रखा जा सके। आमतौर पर, हम सभी कई तरह के ऑयल्स को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन कैस्टर ऑयल को भूल जाते हैं। जबकि यह भी स्किन के लिए उतना ही अच्छा है।

इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं। स्किन पर कैस्टर ऑयल लगाने से रूखी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी स्किन को लाभ पहुंचाते हैं। कैस्टर ऑयल के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन को अधिक यंगर दिखाते हैं और फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करते हैं। आप इसे एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं, जिसके बारे में आज आपको आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट बता रही हैं।

क्लींजिंग ऑयल की तरह करें इस्तेमाल

expert qoute for caster oil

कैस्टर ऑयल को बतौर क्लींजिंग ऑयल भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको इतना करना है कि आप एक भाग कैस्टर ऑयल और एक भाग जोजोबा ऑयल लेकर उसे मिक्स करें। अब इस ऑयल से स्किन की मसाज करें। यह मेकअप और अन्य गंदगी को क्लीन करने में मदद करेगा। अंत में, आप गर्म पानी में कपड़ा भिगोएं और फिर नम कपड़े से इसे पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें- Skin Care: चेहरे पर न करें पील ऑफ फेस मास्क को अप्लाई, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

बनाएं लिप बम

Does castor oil brighten skin

ठंड के दिनों में होंठों का फटना बेहद ही आम बात है। चूंकि कैस्टर ऑयल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, इसलिए इसे बतौर लिप बाम भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल में बीवैक्स और शिया बटर गर्म करके मिक्स करें। अब इसे लिप बाम कंटेनर में डालें और सेट होने दें। आप इस लिप बाम को नियमित रूप से अपने होंठों पर लगाएं। यह फटे होठों को आराम देगा और इससे आपके होंठ अधिक सॉफ्ट नजर आएंगे।

बनाएं एंटी-एजिंग सीरम

कैस्टर ऑयल की मदद से एक बेहतरीन एंटी-एजिंग सीरम भी बनाया जाता है। दरअसल, कैस्टर ऑयल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रखते हैं। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल को लैवेंडर ऑयल के साथ मिक्स करें। अब आप फाइन लाइन्स और रिंकल्स से निपटने के लिए इसे रात में सीरम के रूप में लगाएं।

क्यूटिकल्स ऑयल की तरह करें इस्तेमाल

castor oil brighten skin

कैस्टर ऑयल सिर्फ आपकी स्किन ही नहीं, बल्कि नाखूनों का भी ख्याल रखता है। आप इसकी मदद से अपने क्यूटिकल्स को नरम और मॉइस्चराइज़ बनाए रख सकती हैं, जिससे नेल्स की ग्रोथ व उनकी हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप थोड़ी मात्रा में कैस्टर ऑयल लें और क्यूटिकल्स की मसाज करें। ध्यान रखें कि कैस्टर ऑयल को स्किन पर किसी भी तरह इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें-Dark Circles: काले घेरों ने आंखों के नीचे कर लिया है कब्जा? तो ट्रीटमेंट नहीं आजमाएं ये घरेलू चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP