Skin Care: पाना चाहती हैं फ्लोलेस स्किन तो इस रूटीन को करें फॉलो

अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहती हैं तो इसके लिए इन रूटीन को फॉलो करें।

Flawless skin care routine

Flawless Skin: बदलते मौसम के कारण अक्सर हमारी स्किन बेजान और रूखी होने लगती है। इसकी वजह से कई बार चेहरे पर दाग दिखाई देने लगते हैं। उन्हें हटाने के लिए हम अलग-अलग तरह के नुस्खे ट्राई करते हैं। लेकिन इसका असर भी चेहरे पर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में आपको जरूरत है एक बेहतर स्किन रूटीन की जिसे फॉलो करके आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं और फ्लोलेस बना सकती हैं। चलिए जानते हैं स्किन रूटीन के बारे में।

फ्लोलेस स्किन के लिए करें क्लींजिंग (How To Get Clean Flawless Skin)

Cleansing for skin

जब भी हम अपने चेहरे को डल और बेजान देखते हैं तो इसके लिए हम अलग-अलग तरह के तरीके ट्राई करते हैं। महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे भी कुछ नहीं होता है ऐसे में आपको स्किन क्लींजिंग करना शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आप घर पर तैयार गए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को ग्लो देगा साथ ही केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचाएगा। इसके लिए आप कोकोनट ऑयल, टी-ट्री ऑयल और एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें।

टिप्स: आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके भी स्किन क्लींजिंग कर सकती हैं।

फ्लोलेस स्किन के लिए करें टोनिंग (Best Toner For Flawless Skin)

Toning for skin

आप अगर पार्लर में भी क्लींजिंग कराती हैं तो इसके बाद आपकी स्किन टोनिंग (स्किन टोन के हिसाब से ब्यूटी टिप्स) की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे करने के बाद स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं जिसमें डस्ट इकट्ठी हो जाती है। ऐसे में टोनिंग करना जरूरी है। इसके लिए आप घर पर ही टोनर बना सकती हैं। इसके लिए आप टी-ट्री ऑयल, ग्रीन टी, गुलाब जल वगैरह का इस्तेमाल करके इन पोर्स को साफ कर सकती हैं। इसे भी आपको अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: DIY: बालों को दालचीनी से लाइट करें, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्‍ट्स की जरूरत

फ्लोलेस स्किन पाने के लिए करें मॉइस्चराइजिंग (Simlpe Tips For Flawless Skin)

Moisturizing for skin

अगर आप चाहती हैं कि स्किन फ्लोलेस हो जाए तो इसके लिए आपको मॉइस्चराइजिंग करना जरूरी है। क्योंकि यहां बताए गए दो रूटीन के बाद आपको ये करना जरूरी है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट (स्किन हाइड्रेट करने का तरीका) और सॉफ्ट बनी रहती है। आप चाहे तो इसके लिए बाहर से मॉइस्चराइजिंग क्रीम खरीदने से बेहतर होगा की आप इसे घर पर तैयार करें। इसके लिए आप कोकोनट मिल्क, शिया बटर वैगरह का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन ब्यूटी रूटीन को फॉलो करें और अपनी स्किन को हाइड्रेट के साथ-साथ फ्लोलेस बनाएं।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन पर न लगाएं ये चीजें

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP