गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत घमौरियों की होती है। घमौरियां हर किसी को होती हैं। किसी के चेहरे पर गर्मी से दाने हो जाते हैं, तो किसी के गले पर घमौरियां हो जाती है। इसमें खुजली और जलन होती है। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले पाउडर को अपने दानों पर लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी ये कम नहीं होते हैं। ऐसे में आप घर पर रखी चीजों से पैक बनाकर अपने गले पर लगा सकती हैं। यह पैक आसानी से बन जाएंगे। इसे रोजाना नहाने से पहले अपनी गर्दन पर लगाएं। इससे आपको बाजार के पाउडर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के पैक को आप स्किन पर लगा सकती हैं।
चंदन का पैक लगाएं
अगर आपकी गर्दन पर ज्यादा दाने नजर आ रहे हैं, तो इन्हें कम करने के लिए आप चंदन का पैक बनाकर अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। इस तरह के पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चंदन पाउडर लेना है। इसके बाद इसमें गुलाब जल और पानी को डालकर पेस्ट बनाना है। फिर इसे अपनी पूरी गदर्न पर लगाएं। इसे सूखने दें और कॉटन पैड की मदद से इसे साफ करें। इसे हफ्ते में 2 बार साफ करें। इसे लगाने से आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक
आप घमौरियों को शांत करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको समय भी कम लगेगा। इसके लिए आपको एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लेनी है। इसमें गुलाब जल और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाना है। इसे ब्रश की मदद से गर्दन पर लगाएं। इसे गले पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इस पेस्ट को लगाने से आपकी स्किन पर से दाने कम हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खों को स्किन पर बिल्कुल न करें ट्राई, एक्सपर्ट से जानें नुकसान
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपकी गर्दन या बॉडी में और भी जगह पर घमौरियां हो रही हैं, तो ऐसे में ढीले कपड़े पहनें। इससे घमौरियों में जलन कम होगी।
- कोशिश करें कि आप बाजार की चीजों से ज्यादा घरेलू नुस्खों को त्वचा पर अप्लाई करें।
- तेज धूप में बाहर निकलने से पहले अपने अपनी बॉडी को अच्छे से कवर करें।
इन पैक को आप अपनी गर्दन पर लगाएं। इससे आपकी घमौरियां कम हो जाएगी। साथ ही, तेज धूप में होने वाली रेडनेस से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: Dry Skin Around The Nose: क्या आपकी नाक की त्वचा हो रही है ड्राई? इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों