नाक के आस-पास की त्वचा का रूखा होना आम समस्या है। ऐसा खास तौर पर सर्दियों या शुष्क मौसम में होता है। मौसम में बदलाव, एलर्जी या हार्श स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाने से भी ऐसा हो सकता है। हम जैसा स्किन केयर गर्मियों में करते हैं, वैसा मानसून या सर्दियों में नहीं करना चाहिए।
हमारी स्किन की मौसम के हिसाब से अलग-अलग जरूरतें होती हैं। नाक के आसपास की स्किन बहुत नाजुक होती है और यह सही तरह से केयर न मिलने पर डल और ड्राई नजर आने लगती है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप किचन में मौजूद इंग्रीडिएंट्स की मदद से अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।
1. हल्दी और मलाई से दें पोषण
मलाई में नेचुरल फैट होता है। यह फैट त्वचा को गहराई से पोषित करने के लिए काफी अच्छा है। वहीं, हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी लाभों के कारण इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाने से इसके गुण कई गुना बढ़ जाते हैं।
कैसे उपयोग करें: एक चम्मच फ्रेश मलाई लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपनी नाक के आस-पास लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे नम कपड़े से धीरे से पोंछ लें। इसके बाद चेहरे को धोएं नहीं। कोमल और मुलायम त्वचा के लिए इसे सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं।
2. एलोवेरा और शहद का मास्क
एलोवेरा एक प्राकृतिक हाइड्रेटर है जो त्वचा की परतों में गहराई तक प्रवेश करता है, जबकि शहद नमी को बनाए रखने के लिए एक ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है। यह कॉम्बिनेशन नाक के आसपास की परतदार और शुष्क त्वचा में राहत देने में मदद कर सकता है।
कैसे उपयोग करें: ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं। अपने चेहरे पर या सिर्फ नाक के किनारों पर इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप इस मास्क को ऑल्टरनेटिव दिनो में लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Dry Skin Care Tips: बदलते मौसम में स्किन हो जाती हैं ड्राई तो इन टिप्स को करें फॉलो
3. ऑलिव ऑयल और केले का नरिशमेंट दें
केले में पोटैशियम और नेचुरल ऑयल होते हैं जो ड्राई त्वचा को पोषण देते हैं। ऑलिव ऑयल अतिरिक्त नमी के साथ इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
कैसे उपयोग करें: आधे पके केले को मसल लें और उसमें एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को अपनी नाक के आस-पास लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसके बाद अच्छी नरिशिंग फेस क्रीम लगाना न भूलें।
4. बादाम तेल और विटामिन-ई कैप्सूल से मसाज
बादाम तेल में विटामिन-ई भरपूर मात्रा में होता है, जो डैमेज त्वचा को पोषण देता है और उसकी मरम्मत करता है। विटामिन-ई कैप्सूल हीलिंग प्रोसेस को बढ़ावा देते हैं और नमी की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: एक कटोरी में विटामिन-ई कैप्सूल डालें। इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें। सोने से पहले इस मिश्रण को अपनी नाक के आस-पास गोलाकार गति में लगाकर धीरे से मसाज करें। इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह जेंटल फेस वॉश से मुंह धो लें। इसके बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।
5. दही के साथ चावल के आटे का स्क्रब
स्किन ड्राई हो रही है, तो पूरी संभावना है कि इसमें डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं। इससे फ्लेकीनेस भी बढ़ती है। ऐसे में त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी है। चावल का आटा एक हल्के एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, और दही नमी और पोषण प्रदान करता है। त्वचा को एक्सफोलिएट करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि उसे रगड़ें बिल्कुल नहीं, इससे त्वचा में रैशेज हो सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: एक चम्मच चावल के आटे को एक चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे आप कुछ देर के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं। इससे आपको ठंडक मिलेगी। इस मिश्रण को चेहेर या नाक पर लगाएं और 2 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें। चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। इसके बाद अच्छा फेस मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
6. नारियल तेल के साथ नीम का पेस्ट मास्क
नीम के जीवाणुरोधी गुण संक्रमण को रोकने के साथ चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं। नारियल का तेल गहराई से नमी प्रदान करता है और नमी को बरकरार रखता है।
कैसे इस्तेमाल करें: मुट्ठी भर ताजी नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी नाक के आस-पास लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से धोएं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें
घरेलू नुस्खे आजमाने के फायदे
ये प्राकृतिक उपचार न केवल प्रभावी हो सकते हैं, बल्कि हानिकारक रसायनों से भी मुक्त होते हैं। ये सामग्रियां त्वचा पर कोमलता से काम करती हैं और भीतर से पोषण प्रदान करती हैं। इनमें से अधिकांश चीजें आपके रसोईघर या बगीचे में आसानी से मिल जाती हैं तो यह बजट के अंदर आती हैं।
सर्दियों में भी अपनी त्वचा को भीतर से हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए। त्वचा हमेशा हाइड्रेटिंग क्लींजर से साफ करें। हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए हमेशा अपना चेहरा धोने के तुरंत बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।
हमें उम्मीद है कि ये नुस्खे आपके काम आएंगे। आप भी अगर ऐसे स्किन केयर टिप्स जानती हैं, तो उन्हें हम तक जरूर पहुंचाएं। आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों