कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट हैं ये फेस वॉश


Monika Maitri
17-08-2024, 13:18 IST
gbsfwqac.top

    अच्छी स्किन हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है, लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ऐसी स्किन पाना किसी चुनौति से कम नहीं है। अक्सर गलत फेस वॉश भी इस तरह के स्किन टाइप को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए, हम आपके लिए हैं यह फेस वॉश, जो कॉम्बिनेशन स्किन पर सूट करेंगे-

क्या है कॉम्बिनेशन स्किन

    अगर चेहरे का कुछ हिस्सा ऑयली और कुछ हिस्सा ड्राई हो, तो स्किन टाइप को कॉम्बिनेशन स्किन कहा जाता है। नॉर्मल स्किन की तुलना में ऐसी स्किन की एकस्ट्रा केयर की जरूरत होती है।

क्यों होती है ज्यादा केयर की जरूरत

    कॉम्बिनेशन स्किन पर ज्यादा बड़े पोर्स मौजूद होते हैं। साथ ही, ब्लैकहेड की समस्या भी ज्यादा होती है। ऐसी स्किन टाइप के लिए ऐसे प्रोडेक्ट्स चुनना जरूरी है, जो त्वचा की नमी और ऑयल दोनों को बैलेंस कर पाएं।

जेंटल फेस वॉश

    आमतौर पर चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य अंगों की तुलना में कोमल ही होती है और जब बात आए कॉम्बिनेशन स्किन की, तो इसकी जेंटल फेस वॉश ही इस्तेमाल करना चाहिए। हार्श फेस वॉश समस्या को बढ़ा सकता है।

फोमिंग फेश वॉश

    फोमिंग फेश वॉश कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे अच्छा है, क्योंकि यह ऑयली स्किन पर मौजूद पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।

उबटन फेस वॉश

    केमिकल युक्त प्रोडेक्ट्स को देखते हुए आज मार्केट में तमाम नेचुरल फोर्मुला से बने स्किन केयर मौजूद है। उसमें से ही एक उबटन फेस वॉश कॉम्बिनेशन स्किन के लिए परफेक्ट है।

ग्रीन टी फोम क्लींजर

    कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ग्रीन टी फोम क्लींजर भी बेस्ट है। ये काफी माइल्ड फेस वॉश होता है, जो कॉम्बिनेशन जैसी सेंसटिव स्किन पर बेस्ट है।

डॉक्टर की सलाह जरूरी

    हर व्यक्ति की स्किन एक दूसरे से अलग होती है। इसलिए, किसी भी प्रोडेक्ट्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है, ताकि इनका साइड इफेक्ट्स ना झेलना पड़े।

    उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर