herzindagi
image

एक्सपर्ट से जानें चेहरे पर मक्खन लगाने का सही तरीका, हर कोई पूछेगा सॉफ्ट स्किन का राज

अगर आप भी नवरात्रि के दौरान अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब आप कम खर्च में घर पर रहकर एक घरेलू नुस्खा आजमा सकती हैं। यह नुस्खा आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 13:49 IST

नवरात्रि के नौ दिनों तक हर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे भी आजमाती हैं। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अब आप कम खर्च में घर पर रहकर एक घरेलू नुस्खा आजमा सकती हैं। यह घरेलू नुस्खा आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेगा साथ ही स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम को कम करेगा।  

चेहरे के लिए मक्खन

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी नवरात्रि के नौ दिनों तक अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और चेहरे को चमकदार बनाने का प्रयास कर रही हैं, तो अब आप घर पर बना मक्खन का इस्तेमाल कर सकती हैं। मक्खन न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है, ऐसे में त्वचा के लिए मक्खन का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में।  

2 (74)

चेहरे के लिए मक्खन का इस्तेमाल कैसे करें

आप मलाई से जब भी मक्खन बनाएं, तो थोड़ा सा मक्खन एक कटोरी में निकाल लें।  अब इस मक्खन को आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इस मक्खन को आप अपनी स्किन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें,  उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे स्किन मुलायम बनेगी और त्वचा पर हो रहे दाग धब्बे भी कम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Skin Problem Remedies: फेस स्क्रब करने के बाद हो रही है चेहरे पर कई प्रॉब्लम, तो ये टिप्स आएगी आपके काम

मक्खन,कच्चा दूध और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

इसके अलावा आप रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर मक्खन का पेस्ट लगा सकती हैं।  इस पेस्ट को बनाने के लिए आप एक कटोरी में थोड़ा मक्खन लें, उसमें कच्चा दूध और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें, फिर साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।  अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे त्वचा संबंधित सभी समस्याएं खत्म होगी और चेहरे की खूबसूरत भी बढ़ेगी।

इन बातों का भी रखें ध्यान

यही नहीं आप मक्खन का स्किन के अलावा होठों के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप अपने होठों को गुलाबी और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो रात में सोने से पहले थोड़ा मक्खन होठों पर लगा सकती हैं। इससे होठों से निकलने वाली पपड़ी भी कम होगी और होठ सॉफ्ट देखेंगे। इन सभी टिप्स से आप अपने चेहरे को और होठों को खूबसूरत बना सकती है। 

1 (76)

इसे भी पढ़ें:  चेहरे के लिए अलसी का ऐसे करें इस्तेमाल, दाग धब्बे भी होंगे साफ और फेस बनेगा चमकदार

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।