स्किन केयर की बात आती है तो सभी के लिए एक ही जैसा ट्रीटमेंट असर करे ये जरूरी नहीं है। स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और इसे लेकर की गई गलती परेशानी का सबब भी बन सकती है। स्किन केयर की बात करें तो हमेशा ही ये ध्यान रखना चाहिए कि कौन से इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन के लिए अच्छे हैं और कौन से नहीं। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को तो जरूर ये सोचना चाहिए कि उन्हें अपने चेहरे पर क्या लगाना है।
कई एक्सपर्ट्स की एक आम राय होती है कि स्किन पर किसी भी तरह का इंग्रीडिएंट ट्राई करने से पहले हमें पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। पैच टेस्ट हमारी स्किन के लिए अच्छा होता है क्योंकि वो ये बता देता है कि कौन सी चीज़ें अच्छी होंगी और कौन सी नहीं।
पर कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स भी हैं जो एक साथ इस्तेमाल करने लायक होते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जूशिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कुछ इंग्रीडिएंट्स की लिस्ट शेयर की है जो आसानी से एक साथ पेयर किए जा सकते हैं और अधिकतर लोगों को सूट करते हैं। ये वो इंग्रीडिएंट्स हैं जिनके साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में स्किन हो रही है लाल या शुरू हो गई है खुजली तो स्किन केयर के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
सबसे ज्यादा अच्छी तरह से जो इंग्रीडिएंट्स कम्बाइन होते हैं वो हैं विटामिन-सी और विटामिन-ई। ये दोनों ही स्किन को रिपेयर करने का काम करते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि ये स्किन का नेचुरल मॉइस्चर बरकरार रखते हैं।
क्या फायदा करते हैं दोनों?
आप ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं जिनमें ये दोनों इंग्रीडिएंट्स मौजूद हों और एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये दोनों पावर हाउस इंग्रीडिएंट्स हैं जो एक साथ बहुत अच्छा काम करते हैं। ये दोनों ही एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन के लिए काम करते हैं। आजकल ये दोनों ही बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।
क्या फायदा करते हैं दोनों?
View this post on Instagram
अगर किसी स्किन केयर प्रोडक्ट में ये दोनों ही इंग्रीडिएंट्स हैं तो आप उस इंग्रीडिएंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। नियासिनामाइड स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकते हैं। इसी के साथ, ये स्किन का इरिटेशन कम कर सकते हैं। रेटिनॉल स्किन इरिटेशन को कम करता है और ये दोनों इंग्रीडिएंट्स अगर एक साथ जोड़े जाएं तो काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।
क्या फायदा करते हैं दोनों?
इसे जरूर पढ़ें- बालों के झड़ने से जुड़ी इन 6 बातों पर कभी ना करें यकीन
ये दोनों सबसे अच्छे इंग्रीडिएंट माने जा सकते हैं। अगर आप स्किन डैमेज को कम करना चाहते हैं तो ये दोनों आपके काम के इंग्रीडिएंट है। यही दो इंग्रीडिएंट्स हैं जिन्हें एक साथ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया भी जाता है।
क्या फायदा करते हैं दोनों?
वैसे तो हर स्किन अलग होती है और इसपर असर भी अलग होता है, लेकिन ये सभी इंग्रीडिएंट्स आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्किन से संबंधित कोई समस्या है तो आपके लिए पहले डॉक्टर से सलाह लेना ज्यादा जरूरी हो सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।