herzindagi
benefits of mulethi for skin

Mulethi Benefits: त्वचा की रंगत निखारने से लेकर एंटी-एजिंग तक, जानें चेहरे पर मुलेठी लगाने के फायदे

Skin Care: स्किन इंफेक्शन होने पर मुलेठी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुलेठी के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगती है। मुलेठी से आप फेस पैक बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-06, 16:49 IST

स्वास्थ्य के लिए मुलेठी बेहद फायदेमंद होती है। खांसी-जुखाम से लेकर डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से राहत पाने के लिए मुलेठी का इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानती हैं कि चेहरे पर भी मुलेठी पाउडर का उपयोग किया जा सकता है? त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए मुलेठी लाभकारी है। 

चेहरे पर मुलेठी लगाने के फायदों के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की है। चलिए उन्हीं से जानते हैं कैसे करें चेहरे पर मुलेठी का उपयोग। 

मुलेठी से कैसे बनाएं ग्लोइंग स्किन के लिए पैक? (Skin Care Benefits Of Mulethi)

benefits of mulethi for face

मुलेठी के उपयोग से त्वचा की रंगत निखरने लगती है। इसमें ग्लेब्रेन तत्व पाया जाता है, जिससे त्वचा का रंग साफ होने लगता है। आप मुलेठी से फेस पैक बना सकती हैं। पैक बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • त्वचा की रंगत निखारने के लिए 4 चम्मच मुलेठी पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल डालें। 
  • अब दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • आप चाहें, तो पैक बनाने के लिए गुलाब जल के बजाय खीरे के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। 
  • पैक के एक लेयर बननी चाहिए। 
  • जब फेस पैक सूख जाए, तब ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से फायदा होगा। 

मुलेठी से कैसे करें टैनिंग दूर? (How To Use Mulethi Powder For Skin Whitening)

गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या हो जाती है। टैनिंग के कारण चेहरे और हाथ-पैर काले नजर आते हैं। मुलेठी के पाउडर में ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों को रोकने का काम करता है। टैनिंग की समस्या को कम करने के लिए ऐसे करें मुलेठी का इस्तेमाल-

  • एक छोटे कटोरे में 2 चम्मच मुलेठी पाउडर, दही और चुटकी भर हल्दी डालें। 
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • अब इस पेस्ट को चेहरे और हाथ-पैर पर लगा लें।
  • करीब 5-10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। 

स्किन इंफेक्शन को कम करने के लिए मुलेठी के तने का इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्युवेद में इसे यष्टिमधु कहा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: त्‍वचा का रंग निखारना है तो लगाएं मुलेठी से बने ये 3 फेस पैक

जवां त्वचा के लिए कैसे करें मुलेठी का उपयोग? (How To Use Mulethi Powder For Face)

how to use mulethi for wrinkles problem

आजकल के खराब लाइफस्टाइल का असर शरीर और चेहरे पर पड़ते हैं। त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स होने लगती हैं। झुर्रियों की समस्या से निजात पाने के लिए मुलेठी फायदेमंद होती है-

  • 2-3 चम्मच मुलेठी पाउडर में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
  • अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और कुछ देर त्वचा को रब करें। 
  • आखिर में पानी से चेहरे को साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें: बालों की देखभाल में इस तरह करें मुलेठी को शामिल

डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए कैसे करें मुलेठी का उपयोग? (Mulethi Benefits For Female)

how to use mulethi for dark spots

मुंहासे के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। यह निशान देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। इनके कारण चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए आप मुलेठी का उपयोग कर सकती हैं। 

 

  •  एक बाउल में 1 चम्मच मुलेठी पाउडर में ½ चंदन का पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
  • अब सभी चीजों को मिक्स करके दाग-धब्बों पर लगाएं। 
  • पेस्ट के सूखने के बाद चेहरा साफ कर लें। 
  • रोजाना दाग-धब्बों पर इस पेस्ट के इस्तेमाल से दाग हल्के हो जाएंगे। 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।