herzindagi
hair  care  routine  with  mulethi

बालों की देखभाल में इस तरह करें मुलेठी को शामिल

सेहतमंद बालों के लिए आप घर पर ही मुलेठी के यह 3 हेयर पैक्‍स तैयार कर सकती हैं और इसके लाभ उठा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-03-01, 18:53 IST

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए मुलेठी के लाभ के बारे में आपने कई बार सुना होगा। जी हां, हम उसी मुलेठी की बात कर रहे हैं , जिसका प्रयोग पान में भी किया जाता है। मुलेठी स्‍वाद और सेहत दोनों के लिए अच्‍छी होती है, साथ ही यह त्‍वचा और बालों के लिए भी लाभदायक होती है।

खाासतौर पर बालों के लिए मुलेठी किसी वरदान से कम नहीं है। आप कई तरह से बालों में मुलेठी का प्रयोग कर सकती हैं। यह आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍याओं को भी दूर करती है।

चलिए आज हम आपको बालों के लिए मुलेठी के लाभ और इस्‍तेमाल करने के तरीके बताते हैं।

mulethi  hair  packs

लंबे बालों के लिए मुलेठी

अगर आप बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो अपको मुलेठी का इस्‍तेमाल करना चाहिए। दरअसल मुलेठी हेयर फॉल को रोकती है और स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करती है। इससे हेयर फॉलिकल्‍स में अधिक ऑक्‍सीजन पहुंचती है, जिससे बालों की ग्रोथ पर अच्‍छा प्रभाव पड़ता है। बालों की अच्‍छी ग्रोथ के लिए मुलेठी को इस तरह से बालों में लगाया जा सकता है।

सामग्री

  • 3 बड़े चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच मुलेठी का पाउडर

विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल निकाले।
  • तेल को थोड़ा गरम कर लें।
  • अब इस तेल में मुलेठी पाउडर डालें।
  • अब इस मिश्रण को रातभर के लिए ढांक कर रख दें।
  • इसके बाद दूसरे दिन सुबह तेल को छान लें।
  • हल्‍का सा गरम करें और जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं।
  • अब तेल को पूरे दिन बालों में लगा रहने दें। आप रात में भी इसे बालों में लगा हुआ छोड़ सकती हैं।
  • इसके बाद दूसरे दिन बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
  • नियमित रूप से हर 15 दिन में इस तरह से मुलेठी को बालों लगाएं, फायदा अवश्‍य मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: केवल 7 स्टेप्स में ‘मिल्क हेयर मास्क’ से करें बालों की स्ट्रेटनिंग

mulethi  uses

स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करने के लिए मुलेठी स्‍क्रब

मुलेठी एंटीबैक्‍टीरियल होती है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो मुलेठी का इस्‍तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। यह एंटीइंफ्लेमेटरी भी होती है, इससे यदि आपके स्‍कैल्‍प पर चोट या सूजन है तो वह भी ठीक हो जाती है। डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के लिए आप इस तरह से बालों में मुलेठी लगा सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: DIY: लंबे-घने बालों के लिए घर पर तैयार खास तेल से करें चम्‍पी

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच मुलेठी

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में नींबू का रस और शहद को मिक्‍स करें।
  • अब आप इस मिश्रण में मुलेठी का पाउडर मिलाएं।
  • इस मिश्रण से स्‍कैल्‍प को स्‍क्रब करें।
  • इस मिश्रण को बालों की लेंथ तक लगाने की जरूर नहींं है।
  • 30 मिनट बाद बालों को पानी से वॉश कर लें।
  • अगर आप रोज ही घर से बाहर निकलती हैं तो आपको 1 दिन छोड़ 1 दिन इस देसी नुस्‍खे का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

बालों की कंडीशनिंग के लिए मुलेठी का इस्‍तेमाल

मुलेठी में विटामिनी-ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिनी-ई से बालों को नरिशमेंट और हाइड्रेशन मिलता है। वही अगर आप मुलेठी के साथ बालों में दही लगाएंगी तो इस मिश्रण से बालों को अच्‍छा प्रोटीन ट्रीटमेंट मिल जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच मुलेठी
  • 2 बड़े चम्‍मच खट्टी दही

विधि

  • एक बाउल में दही लें और इसमें मुलेठी पाउडर डालें।
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इसका इस्‍तेमाल पूरे बालों में करें।
  • 30 मिनट तक इस होममेड हेयर मास्‍क को बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को वॉश कर लें।
  • हफ्ते में एक बार आप इस देसी नुस्‍खे को अपना सकती हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह आसान ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।