herzindagi
sirona facial razor product review

Product Review:बिना दर्द के चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें Sirona फेशियल रेजर

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस बार ट्राई करें SIRONA फेशियल रेजर।
Editorial
Updated:- 2022-08-22, 20:29 IST

चेहरे पर बाल होना बेहद आम है। लेकिन ज्यादातर महिलाओं को यह पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में वह क्रीम या अन्य हेयर रिमूविंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करती हैं। अक्सर कई महिलाएं फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं।

लेकिन अगर आप बिना दर्द के चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहती हैं तो Sirona फेशियल रेजर का उपयोग कर सकती हैं। मैनें खुद इस रेजर का इस्तेमाल किया है। इस प्रोडक्ट के अन्य फायदे जानने के लिए रिव्‍यू जरूर पढ़ें।

दावा

  • Sirona के इस प्रोडक्ट ने दावा किया है कि इससे बिना दर्द के चेहरे के बालों को हटाया जा सकता है।
  • इस रेजर से आप फोरहेड, अपर लिप्स, चिन और साइडबर्न्स के बाल आसानी से हटा सकती हैं।
  • इस फेशियल रेजर में लाइट भी है, जो पतले से पतले बालों को स्पॉट करने में मदद करेगा।
  • यह सभी तरह की स्किन टाइप के लिए बनाया गया है।
  • इसके इस्तेमाल से बंप्स और रेडनेस की समस्या नहीं होगी।

पैकेजिंग

sirona facial razor packagingयह फेशियल रेजर आपको एक सिलेंडर डिब्बे में पैक मिलेगा। जिसके अंदर रेजर को एक बैग में कवर किया गया है।

टेक्सचर

sirona facial razor textureइस फेशियल रेजर का टेक्सचर हार्ड प्लास्टिक का है। साथ ही कलर कोटिंग की गई है, जो कुछ समय बाद निकल सकती हैं।

कीमत

SIRONA का यह फेशियल रेजर 999 रूपये का है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगी तो यह आपको कम कीमत पर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Product Review: हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को कम करेगा ये सीरम

फायदे

  • यह रेजर फेशियल हेयर को मिनटों में रिमूव कर देता है।
  • इस रेजर के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर बंप्स भी नहीं होंगे।
  • इसके इस्तेमाल से स्किन रेडनेस की समस्या भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:क्या अतुल्य हर्बल ब्लैक सीड शैम्पू कर सकता है सर्दियों की फ्रिज़ीनेस को दूर? पढ़ें रिव्यू

नुकसान

इस रेजर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर बाल जल्दी आ सकते हैं। साथ ही क्योंकि रेजर में ब्लेड लगाई गई है, इसलिए अगर सावधानी से इसका उपयोग नहीं किया गया है तो स्किन कट सकती है। (जानें रेजर के प्रकार)

मेरा एक्सपीरियंस कुछ ऐसा रहा

मेरे चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल हुआ करते थे। लेकिन अक्सर पार्लर जाकर थ्रेडिंग करवाने का समय नहीं होता था। ऐसे में यह फेशियल रेजर मेरे बेहद काम आया। इससे कुछ ही मिनटों में चेहरे के सारे बाल हट जाते हैं।

रेटिंग-3.5

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।