करवा चौथ पर महिलाएं अपने लुक को लेकर काफी सजग रहती हैं। महीने भर पहले से ही नए कपड़े और पूरे लुक को फाइनल कर दिया जाता है। वहीं कुछ महिलाएं हेयरस्टाइल्स को लेकर भी काफी पर्टिकुलर रहती हैं। हो भी क्यों न? इस एक चीज से आपके पूरे लुक पर प्रभाव पड़ता है।
अब छोटे बालों वाली महिलाएं तो झटपट बाल बना सकती हैं, लेकिन लंबे बाल वाली महिलाओं को इस दिन बाल बनाने में बहुत टाइम लगता है। ऐसे में हम आपके लिए ऐसे कुछ हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जो ट्रेंडी भी हों और आपको बनाने में वक्त भी न लगें। चलिए आइए फिर जानते हैं फिर ऐसे कुछ खास हेयरस्टाइल्स।
सिनामन बन हेयरस्टाइल
यह नया और ट्रेंडी हेयरस्टाइल है। नॉर्मल अपडू से हटकर कुछ बनाना चाहें, तो ये हेयरस्टाइल आप ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपकी साड़ी और सूट्स दोनों के साथ खूबसूरती से जाएगा।
सामग्री
- हेयर पिन्स
- हेयर स्प्रे
- कंघी
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और उनमें हेयर स्प्रे डालें।
- अब राइट तरफ से एक मोटा सेक्शन लेकर उसे पीछे की तरफ पिन-अप कर लें।
- इसी तरह दूसरी तरफ से एक सेक्शन लेकर रोल करते हुए पीछे की तरफ पिन-अप करें।
- अब अपने बालों को इकट्ठा पकड़कर रोल करते हुए जूड़ा बनाएं और उसे हेयर पिन्स से सिक्योर करें।
- ऊपर से बालों को थोड़ा-सा खींच कर थोड़ा मेसी लुक दे सकती हैं।
ट्विस्टेड लेयर्ड हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल कंधे तक हैं, तो फिर यह हेयरस्टाइल आप पर अच्छा लगेगा। दो मिनट में आप इसे बना भी सकती हैं और अपने हिसाब से इसमें वेरिएशन कर सकती हैं।
सामग्री
- कंघी
- रबड़ बैंड
ऐसे बनाएं-
- अपने बालों को पहले अच्छे से कॉम्ब कर लें।
- अब एक साइट से छोटे से सेक्शन को लेकर ट्विस्ट करें और पीछे हेयर पिन से सेट करें।
- इसी तरह दूसरी तरफ से से भी करें और फिर दोनों सेक्शन को पकड़कर बीच से टर्न कर लें।
- इसमें वेरिएशन करना चाहे, तो अपने बालों को कर्ल भी कर सकती हैं या अपने बालों मे हेयर एक्सेसरीज (बालों में लगाएं ये 5 एक्सेसरीज) लगाकर उन्हें सुंदर बना सकती हैं।
प्रॉम बन हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं, तो उन्हें एक ही तरह से जूड़ा बनाने से बेहतर है उनमें वेरिएशन दें। प्रॉम बन हेयरस्टाइल आपको एक नया लुक देगा और ट्रेंडी भी लगेगा।
सामग्री
- हेयरपिन्स
- कर्लर
- कंघी
ऐसे बनाएं-
- अपने बालों को अच्छे से कॉम्ब करें। अब बालों का एक सेक्शन अलग निकाल दें और बाकी बालों को दो हिस्सों में पोनीटेल बना लें।
- इसके बाद ऊपर वाली पोनीटेल में से एक छोटे-छोटे स्ट्रैंड को पकड़कर रोल करें और उन्हें हेयर पिन से सेट करते जाएं। ध्यान रहे कि इसे फूल की तरह बनाना है।
- इसी तरह दूसरे पार्ट वाले पोनीटेल (बॉलीवुड दीवाज की तरह बनाएं यह पोनीटेल हेयरस्टाइल) के सेक्शन लेकर रोल करते हुए हेयर पिन लगा लें।
- अब सबसे आगे छोड़े हुए सेक्शन की ब्रेड बना लें और उसे एक साइड से दूसरी तरफ लाते हुए जूड़े के पीछे हेयर पिन से सेट करें।
- बालों को थोड़ा-थोड़ा खीचें। बस तैयार है आपका स्टाइलिश प्रॉम बन हेयरस्टाइल। आप इसपर गजरा लगा सकती हैं।
आपको इनमें से जो भी सुविधाजनक लगे, उसे करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। अगर और ट्रेंडी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बारे में पढ़ना चाहती हैं, तो विजिट करें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: ipinimg, therighthairstyles &instagram@kritisanon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों