यह तो हम सभी को पता है कि आपके लुक को परफेक्ट बनाने में हेयरस्टाइलिंग का भी एक अहम् रोल होता है। इसलिए महिलाएं जितना ध्यान अपने आउटफिट पर देती हैं, उतना ही ख्याल हेयरस्टाइल का भी रखती है। ऐसे में हेयर्स को स्टाइल करने में उन्हें काफी समय खर्च करना पड़ता है। हो सकता है कि आप भी हमेशा से ऐसे ही करती आई हों, लेकिन अगर आप अभी-अभी मां बनी हैं तो आपका सारा फोकस सिर्फ और सिर्फ नवजात की केयर करने में ही होगा। यह एक ऐसा दौर होता है, जब महिलाओं के पास खुद के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होता। ऐसे में हेयर्स को स्टाइल करने के लिए अलग से समय किस प्रकार निकाला जाए। हालांकि आप बालों को ऐसे ही नहीं छोड़ सकतीं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल और क्विक हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो न्यू मॉम के लिए एकदम परफेक्ट हैं, क्योंकि इन्हें हेयर्स में बनाने में आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। साथ ही इन हेयरस्टाइल्स को बनाना भी बेहद असान है-
मैसी बन

एक नवजात शिशु की देखभाल करना इतना भी आसान नहीं है। बच्चे की देखभाल के बीच आपके बाल शायद वो आखिरी चीज है, जिस पर आप ध्यान देना चाहेंगी। ऐसे में आप मैसी बन बना सकती हैं। इन दिनों हेयर्स में मैसी लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आप अपने हेयर्स पर हाई पोनीटेल बनाएं और फिर आप उसे बन बनाकर रबर की मदद से सिक्योर करें। इससे बालों को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा और यह देखने में भी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Growth Tips: घर पर कलौंजी का तेल बनाएं, बाल बढ़ेंगे सुपर तेज
हाई पोनीटेल

पोनीटेल स्टाइल केजुअल्स से लेकर ऑफिस वियर में काफी अच्छा लगता है। इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि यह बेहद जल्द स्टाइल हो जाता है और न्यू मॉम के लिए यह एक बेहद परफेक्ट स्टाइल है। अगर आपको हाई पोनीटेल बनाने में परेशानी होती है तो आप लो पोनीटेल स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। यह भी एक क्विक और सिंपल हेयरस्टाइल है।
इसे जरूर पढ़ें: बिपाशा बसु जैसे सुंदर बाल पाने के लिए उनका ये अचूक घरेलू नुस्खा आजमाएं
हाफ अप डू

अगर आप अपने हेयरस्टाइल के साथ एक फेमिनिन और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो हाफ अप डू भी बनाया जा सकता है। इसे बनाने में भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके लिए आप अपने क्राउन एरिया से थोड़े बाल लें और पीछे ले जाकर उसे पिनअप करें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो दोनों साइड से थोड़े बाल लेकर उसे ट्विस्ट करते हुए बॉबी पिन की मदद से सिक्योर करें।
ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आपके हेयर्स मीडियम या लंबे हैं तो ब्रेड हेयरस्टाइल भी आप बना सकती हैं। अगर आप घर पर हैं और जल्दी में हैं तो ऐसे में सिंपल थ्री स्ट्रैंड ब्रेड को बना सकती हैं। वहीं अगर आप पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और आपके पास थोड़ा सा समय है तो आप सिंपल ब्रेडिंग की जगह फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। यह फिशटेल ब्रेड बनाना बेहद आसान है, लेकिन देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो ब्रेडिंग में कई वैरायटीज भी ट्राई कर सकती हैं। मसलन, पार्टली ब्रेड पोनीटेल स्टाइल एक चिक लुक देता है। वहीं आप हाफ ब्रेड लुक भी रख सकती हैं। यह भी देखने में काफी अच्छा लगेगा।
आपको इनमें से कौन सा हेयरस्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पर कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों