herzindagi
effect of using too much moisturizer

जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर बन सकता है परेशानी का सबब

ठंड के मौसम में हमारी स्किन काफी रूखी हो जाती है और हम सभी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-27, 17:14 IST

What Happens If You Put too Much Moisturiser: जब ठंड का मौसम आता है तो मॉइश्चराइजर हमारी स्किन का साथी बन जाता है। ठंडी हवाओं के कारण स्किन का रूखापन काफी बढ़ जाता है। ऐसे में हम अपनी स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन ऐसा करना जरूरी भी है। जिन लोगों की स्किन रूखी होती है, वे दिनभर में दो से तीन बार मॉइश्चराइजर को रि-अप्लाई भी करते हैं।

अपनी स्किन की जरूरतों के अनुसार आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर अप्लाई करते हैं तो इससे आपकी स्किन को कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट आपको बता रही हैं कि जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

How do you know if you are over moisturizing

पोर्स क्लॉग होना

अगर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन के पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। चूंकि विंटर में हम सभी थिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें कॉमेडोजेनिक इंग्रीडिएंट्स हैं तो ऐसे में आपको ब्रेकआउट्स व अन्य स्किन प्रोब्लम्स हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: मॉइश्चराइजर से जुड़े यह हैक्स बनाएंगे आपकी स्किन को ब्यूटीफुल

प्रोडक्ट बर्बाद होना

आजकल मार्केट में मिलने वाली अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं। ऐसे में जब आप जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को ही बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में आपकी जेब पर भी अतिरिक्त जोर पड़ता है। हमेशा ध्यान रखें कि आपकी स्किन केवल एक निश्चित मात्रा तक ही मॉइश्चराइजर को अब्जॉर्ब कर सकती है। अगर आप उससे अधिक मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो यह पूरी तरह से वेस्ट हो जाएगा।

How  you know if you are over moisturizing

स्किन का स्टिकी लगना

कई बार हम सोचते हैं कि ठंड में स्किन बहुत अधिक रूखी है तो ऐसे में बहुत अधिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्किन आसानी से अब्जॉर्ब कर लेगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। जब आप बहुत अधिक मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन अधिक चिकनी व चिपचिपी महसूस हो सकती है। इससे आपको अनकंफर्टेबल भी फील हो सकता है। अगर आप फेस पर अधिक मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे आपको मेकअप करने में भी परेशानी आ सकती है।

Is moisturizing  times a day OK

इसे भी पढ़ें: एक्‍सपर्ट से जाने आपकी त्‍वचा के लिए कौन सा मॉश्‍चराइजर है सही

स्किन का डल होना

जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को डल भी बना सकता है। दरअसल, अधिक मॉइश्चराइजर को स्किन अब्जॉर्ब नहीं करती है, जिससे वह आपकी स्किन पर बस यूं ही रहता है। जिसके कारण धूल के कण व अन्य पोल्यूटेंट आपकी स्किन पर चिपक जाते हैं। जब ऐसा होता है तो आपकी स्किन सांस नहीं ले पाती है और वह रूखी व बेजान दिखाई देती है। इतना ही नहीं, अतिरिक्त मॉइश्चराइजर के कारण आपकी स्किन का नेचुरल सीबम प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे स्किन में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।