हर लड़की चाहती है कि वो हर हाल में परफेक्ट दिखे और इसके लिए वो परफेक्ट डाइट से लेकर जिमिंग और तरह-तरह एक ब्यूटी हैक्स भी अपनाती हैं। मेकअप को लेकर भी लड़कियां बड़ी सतर्क होती हैं, वो जानती हैं कि अपने स्किन टोन को पहचानने से लेकर अपने चेहरे के शेप को पहचानना भी बहुत ज़रूरी है। राउंड फेस, हार्ट शेप फेस, लम्बे फेस... हर तरह के शेप के लिए मेकअप भी अलग होता है। इनमें से सबसे ज्यादा मुश्किल होती है किसी पतले चेहरे पर परफेक्ट मेकअप करना। लेकिन अब आपकी ये मुश्किल हम ज़रा कम कर सकते हैं। इस स्टोरी में हम आपके लिए आए हैं पतले चेहरे पर परफेक्ट मेकअप करने के कमाल के टिप्स और ये टिप्स हमें दिए है टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्री और एंकर श्रुति सेठ ने।
श्रुति ने कहा कि क्यूंकि उनका चेहरा भी पतला है इसलिए वो अच्छी तरह जानती हैं कि इसे परफेक्ट मेकअप देना काफी मुश्किल है। कभी आंखों का मेकअप ज्यादा हो जाता है तो कभी लिपस्टिक बोल्ड लगती है। लेकिन, धीरे धीरे आखिर श्रुति ने अपने चेहरे पर परफेक्ट मेकअप करना सीख ही लिया।
“पतले चेहरों का forehead अक्सर चौड़ा होता है और इसे पतला दिखाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टोन से एक या दो शेड ज्यादा वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। याद रहे कि आप फाउंडेशन को पूरे माथे पर अच्छी तरह ब्लेंड कर रहे है,“ श्रुति ने कहा।
श्रुति ने बताया कि पतले चेहरे को हाईलाइट करने की बहुत ज़रूरत होती है। वैसे, तो आपको अपनी आँखों के नीचे के हिस्से और Chin का ज्यादा ध्यान रखना होता है और उससे भी ज्यादा ज़रूरी है आपके Cheek Bones उठे हुए दिखें। श्रुति ने आगे कहा, “हल्का कंसीलर और लाइट शेड के फाउंडेशन को cheek bones के लिए रखें। आंखों के नीचे वाले हिस्से पर फाउंडेशन लगाते समय तह ध्यान रखें कि इसे आप निचे की और ब्रश करें जिससे आपके चेहरे का सेंटर हिस्सा उठा हुआ दिखे।“
Chin और jawline को हल्का डार्क करें जिससे यह आपके चेहरे को चौड़ा दिखाएगा। “Chin और jawline को डार्क फाउंडेशन से ब्लेंड करें और ध्यान रहे कि cheek Bones और इस फाउंडेशन के शेड में ज्यादा अन्तर ना हो। यह दोनोंशेद आपस में अच्छी तरह मिल जाने चाहिए, “ श्रुति ने कहा।
“पतले चेहरे वालों को आयब्रो पर भी ख़ासा ध्यान देना चाहिए जो हम अक्सर नहीं देते। अपने Forehead को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए आपको अपने आयब्रोज़ का भी ध्यान रखना होता है और पतले चेहरों के लिए साइड से पतली आयब्रो शेप परफेक्ट होती हैं,“ श्रुति ने कहा।
Read More: डायना पेंटी के इन लुक्स को फॉलो करके New Year पार्टी में आप भी दिख सकती हैं हॉट
“क्यूंकि हमारा चेहरा पतला है इसलिए हम बोल्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल खुल कर कर सकते हैं। पर ध्यान रहे कि बोल्ड आय मेकअप के साथ ही आपके लिप्स बोल्ड कलर में अच्छे लगेंगे। लिप्स पर डार्क पिंक, इंजन रेड और ऑरेंज कलर बहुत जचता है। याद रहे कि आप लकी हैं कि आपका चेहरा पतला है इसलिए आप खुल कर ब्राइट लिपस्टिक लगा सकती हैं, “श्रुति ने कहा।
इतने कमाल के मेकअप टिप्स देने के बाद श्रुति ने पतले चेहरों पर सूट होने वाले हेयरस्टाइल के बारे में भी बात की और कहा कि जिनके चेहरे पतले हैं, उन पर लम्बे बाल सूट नहीं होते उन्हें अपने बालों को शोर्ट या बॉब-कट रखना चाहिए जो उनके खूबसूरत चेहरे को उभार कर सामने लाएं। श्रुति ने बताया कि अगर आपके बाल पतले हैं तो इन्हें हाईलाइट करने की मत सोचना, इन्हें नेचुरल रखना ही सही है और अगर आपके बाल हेल्दी हैं तो बॉब कट से अच्छा हेयरस्टाइल आपके लिए कुछ नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।