बालों को शाइनी और बाउंसी बना सकता है यह घरेलू नुस्खा

शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे को अपनाएं और उन्हें शाइनी एवं बाउंसी बनाए। 

strong  hair  natural  oils

काले और घने होने के साथ-साथ बालों का शाइनी और बाउंसी होना भी जरूरी होता है। जब बालों में ये चारों क्‍वालिटी नजर आती हैं, तब ही आपके बाल खूबसूरत कहलाते हैं। मगर ऐसा तब होता है, जब आप बालों का उचित ध्यान रखती हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास अपनी सेहत का ध्यान रखने का समय नहीं है, तो वह अपने बालों की उचित देखभाल के लिए क्या समय निकाल पाएंगी।

इस स्थिति में बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाते हैं, साथ ही उनकी चमक भी फीकी पड़ जाती है। वैसे तो बाजार में बहुत सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स आते हैं। मगर इन सभी प्रोडक्‍ट्स का बालों में टेंपरेरी असर ही नजर आता है। ऐसे में आप कुछ कुदरती चीजों का इस्तेमाल करके बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट दे सकती हैं।

एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा डाला है, जो आपके बालों की खोई चमक को वापिस ला सकता है और बालों को बाउंसी एवं मुलायम बना सकता है।

करी पत्ता और मेथी दाने का हेयर पैक

सामग्री

  • 1 मुट्ठी करी पत्ता
  • 1 कटोरी मेथी दाने
  • 1 कटोरी कैस्टर ऑयल

विधि

  • सबसे पहले करी पत्ते और मेथी दाने को लोहे की कढ़ाही में भून लें।
  • फिर मिक्सर ग्राइंडर में उन्हें डाल कर पाउडर बना लें।
  • फिर इस पाउडर को कैस्टर ऑयल में मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों की लेंथ में लगाएं।
  • 30 से 60 मिनट बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में इस होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
strong  hair  treatment  at  home

बालों के लिए मेथी दाने के लाभ

  1. मेथी दाने में प्रोटीन होता है, जो बालों की ग्रोथ में उन्हें मदद करता है। इतना ही नहीं, मेथी से बालों को मॉइस्‍चराइजर भी मिलता है।
  2. अगर बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो मेथी का प्रयोग करने से यह समस्या कम हो जाएगी।
  3. मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प की त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं।
hair  strong  and  growth  tips

बालों के लिए करी पत्ते के लाभ

  1. करी पत्ता भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स होता है। यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है। अगर आपको हेयर फॉल की समस्या हो रही है, तो बालों की जड़ों में करी पत्ते से बना हेयर पैक लगाएं। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।
  2. करी पत्ते में औषधीय गुण भी होते हैं। बाल अगर समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो करी पत्ते का हेयर पैक लगाने से कुछ हद तक बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। हालांकि, अगर आपको कोई जेनेटिक समस्या है, तो आपको किसी एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए।
  3. करी पत्ते को नारियल के तेल के साथ गरम करें और यह तेल बालों में लगाएं। यह मिश्रण बालों के लिए एक अच्‍छा हेयर टॉनिक है।
hair  strong  oil  hindi

बालों के लिए कैस्टर ऑयल के लाभ

  1. दो मुंहे बालों की समस्या को कम करने के लिए आप बालों में कैस्टर ऑयल लगा सकी हैं।
  2. कैस्टर ऑयल की सबसे खास बात यह होती है कि यह बालों को घना और मोटा बनाता है।
  3. कैस्टर ऑयल की मदद से बालों में प्राकृतिक चमक आती है, साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं।

बालों में कैसे लगाएं हेयर पैक

  • सबसे पहले आपको बालों को वॉश कर लेना चाहिए। गंदे बालों में हेयर पैक कतई न लगाएं।
  • जब बाल सूख जाएं तब हेयर पैक को पहले स्कैल्प पर लगाएं और फिर बालों की लेंथ पर लगाएं।
  • हेयर पैक लगाते वक्त स्कैल्प की मसाज भी करें। इससे स्कैल्प पर ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
  • इसके बाद आपको बालों में कुछ देर के लिए यह हेयर पैक लगा रहने देना चाहिए।
  • इसके बाद साधारण पानी से पहले बालों को वॉश करें और हेयर पैक को निकाल लें।
  • फिर बालों में शैंपू लगा कर उन्हें वॉश करें और कंडीशनर लगाएं।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने लिए देखती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP