herzindagi
sheeba akashdeep skin secret tips tricks

Beauty Tips: चेहरे पर हैं मुंहासे और दाग-धब्‍बे तो एक्‍ट्रेस शीबा के इस नुस्‍खे को जरूर अपनाएं

घर पर ही मुंहासों और उसके दाग-धब्‍बों को मिटाने के लिए एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप से जानें आसान घरेलू नुस्‍खा। 
Editorial
Updated:- 2020-09-22, 18:46 IST

जरा सोचिए, अगर आपको हफ्ते भर बाद पार्टी में जाना हो और आपके चेहरे पर एक बड़ा सा पिंपल निकल आए तो क्‍या होगा? 

पार्टी में जाने का सारा मजा तो किरकिरा हो ही जाता है, साथ ही चेहरे की सुंदरता पर भी दाग लग जाता है। ऐसे में मुंहासे और मुंहासे के दाग छुपाने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं। मगर आप बिना मेकअप का सहारा लिए नेचुरली मुंहासे और मुंहासे के दाग से छुटकारा पा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: जानें ब्‍यूटी के लिए पानी का महत्‍व

एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि कैसे एक घरेलू फेस पैक के जरिए मुंहासे और उसके दाग से छुटकारा पाया जा सकता है। 

 

बेस्‍ट बात तो यह है कि शीबा द्वारा बताए गए होममेड फेस पैक की सारी सामग्री आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगी और इस फेस पैक को बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए इस फेस पैक को बनाने की विधि जानते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

* 5 spoons Sugar- works as a natural exfoliant and helps in breaking up scar tissues and in unclogging pores. * 1tbsp Honey -has antimicrobial and anti-inflammatory properties. * 1 tbsp Apple cider vinegar -has alpha hydroxyl acid which unclogs pores and dissolves dead skin cells. It also minimizes pore appearance, restores the natural pH of the skin, and also treats blemishes. * 2 tbsp Green tea -contains a large number of antioxidants. * This is a good homemade face mask for acne. #skinsecrets #acne #facepack #saturdaysecrets #skincare #homeremedy

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba) onSep 18, 2020 at 10:47pm PDT

 

सामग्री 

  • 5 छोटे चम्‍मच चीनी 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद 
  • 1 बड़ा चम्‍मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 2 बड़ा चम्‍मच ग्रीन टी 

इसे जरूर पढ़ें: 30 की उम्र के बाद त्‍वचा को जवां बनाएं रखने के लिए चेहरे पर लगाएं अनार से बने होममेड फेस पैक्‍स

विधि 

  • सबसे पहले पानी को गरम करें और ग्रीन टी बैग उस पानी में डाल कर ग्रीन टी तैयार कर लें। 
  • इसके बाद ग्रीन टी के पानी को ठंडा होने के लि रख दें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसमें शहद, चीनी, एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाएं। 
  • आप चाहे तो व्‍हाइट शुगर की जगह ब्राउन शुगर भी मिला सकती हैं। दोनों ही शुगर त्‍वचा पर एक जैसा ही काम करती हैं। 
  • अब एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें शुगर अगर पूरी तरह से मिश्रण में न घुले तो उसे ऐसे ही त्‍वचा पर लगाया जा सकता है। 
  • अब हाथ को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 
  • 20-25 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से अच्‍छी तरह से साफ कर लें। 
  • फेस पैक को रिमूव करने के बाद चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं। ऐसा करने से ओपन स्किन पोर्स क्‍लोज हो जाएंगे और इनमें गंदगी नहीं फसेगी। 
  • इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर जरूर लगाऐं। इससे न तो आपको मुंहासे होंगे और न ही उसके दाग-धब्‍बे चेहरे पर नजर आएंगे। 

 

इस फेस पैक के फायदे 

शीबा ने इस फेस पैक को बनाने की विधि के साथ-साथ इस के फायदे भी बताए हैं। चलिए जानते हैं- 

  • चीनी त्‍वचा के लिए एक नेचुरल एक्‍सफोलिएटर होती है। यह स्किन पोर्स को अनक्‍लॉग करती है और दाग-धब्‍बों को दूर करती है। 
  • शहद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। यह त्‍वचा को स्‍मूद और सॉफ्ट बनाता है। 
  • एप्‍पल साइडर विनेगर में एल्‍फा हाइड्रोऑक्‍सी एसिड होता है। यह त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को रिमूव करता है और पोर्स को मिनिमाइज करता है। इसमें त्‍वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखने की क्षमता होती है। यह दाग-धब्‍बों को भी दूर कर देता है। 
  • ग्रीन टी भी त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छी होती है । इसमें एंटी ऑक्‍सीडेंट्स का खजाना होता है। 

 

कैसा लगे आपको एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप का यह घरेलू नुस्‍खे? हमें जरूर बताइएगा। अगर आप इसी तरह के आसान ब्‍यूटी हैक्‍स जानना चाहती हैं तो पढ़ती रहे हरजिंदगी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।