Shahnaz Husain Tips: त्‍वचा को यूथफुल और ग्‍लोइंग बनाएंगे घी के ये 3 फेस मास्‍क

त्‍वचा को यूथफुल और चमकदार बनाने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए ये 3 देसी घी के फेस मास्‍क। 

desi ghee face mask

आयुर्वेद में देसी घी को किसी वरदान से कम नहीं माना गया है। यह खाने का स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं, त्‍वचा के लिए भी देसी घी के कई लाभ हैं।

इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, 'देसी घी में मौजूद फैटी एसिड्स त्‍वचा को भरपूर पोषण देते हैं। देसी घी एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने वाले कोलेजन को बूस्‍ट करता है। जिनकी त्‍वचा पर रिंकल्‍स, झुर्रियां और ढीलापन आ जाता है, उन्‍हें देसी घी जरूर लगाना चाहिए। इससे उन्‍हें इन समस्‍याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। '

शहनाज आगे बताती हैं, 'वैसे तो घी का इस्‍तेमाल हर टाइप की त्‍वचा पर किया जा सकता है, मगर ड्राई स्किन वालों के लिए घी किसी वरदान से कम नहीं है। घी में अलग-अलग तरह की सामग्री को मिला कर इसे त्‍वचा पर लगाया जा सकता है।'

शहनाज घी से तैयार किए गए 3 घरेलू फेस मास्‍क की आसान रेसिपी भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: मुंहासे हैं तो अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्‍खे

skin care tips by shahnaz huasain

घी, हल्‍दी, बेसन का फेस मास्‍क सामग्री

सामग्री

  • 2 छोटे चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • 2 छोटे चम्‍मच घी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें बेसन, हल्‍दी, घी और नींबू का रस डालें।
  • इन सभी सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिलाएं और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • अब आंखों और होंठों के आस-पास की त्‍वचा को छोड़ते हुए चेहरे और गर्दन पर यह मास्‍क लगा लें।
  • 20 से 30 मिनट बाद जब मास्‍क सूख जाए तो चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • हफ्तें 2 से 3 बार यह मास्‍क चेहरे पर जरूर लगाएं इसे चेहरा ग्‍लो करने लग जाता है।
shahnaz husain beauty tips latest

घी, दूध और केसर का फेस मास्‍क

सामग्री

  • 2 छोटे चम्‍मच दूध
  • 4-5 केसर के धागे
  • 1 छोटा चम्‍मच घी
  • 1 छोटा चम्‍मच चंदन पाउडर

विधि

  • सबसे पहले दूध में केसर को डाल कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद केसर वाले दूध में चंदन पाउडर और घी मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 20 से 30 मिनट बाद जब मास्‍क सूख जाए तो चेहरे को पानी से वॉश कर दें।
  • हफ्ते में एक बार यह मास्‍क चेहरे पर जरूर लगाऐं । चेहरे पर चमक के साथ-साथ कसाव भी आ जाएगा।

घी, दही, शहद का फेस मास्‍क

सामग्री

  • 2 छोटे चम्‍मच घी
  • 1 छोटा चम्‍मच आटे का चोकर
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम पिसा हुआ
  • 1 छोटा चम्‍मच दही
  • 1/2 चम्‍मच शहद
  • चुटकीभर हल्‍दी

विधि

  • सबसे पहले बादाम को पीस लें। आप बादाम का पाउडर भी बना सकती हैं।
  • इसके बाद एक बाउल लें और इस बाउल में हल्‍दी, दही, शहद, आटे का चोकर और घी डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्‍छे से मिक्‍स करें और स्‍मूद पेस्‍ट बनाएं।
  • अब इस मिश्रण को होंठों और आंखों के आस-पास की त्‍वचा को छोड़ कर पूरे चेहरे और गले पर लगा लें।
  • 20 से 30 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश (नेचुरल चीजों से धोएं अपना चेहरा) कर लें। इस मास्‍क को हफ्ते में एक बार चेहरे पर जरूर लगाएं, चमक आ जाएगी।
शहनाज हुसैन के यह आसान से टिप्‍स आप भी एक बार घर पर जरूर अपना कर देखें। इसी तरह के आसान ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP