गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर स्किन के साथ-साथ बालों के टेक्सचर में भी बदलाव आता है। इनकी देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खे या महंगे प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि अन्य कई बातों का खासतौर से ख्याल रखना जरूरी होता है।
बालों की देखभाल करने के लिए स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से हमारी बातचीत के दौरान उन्होंने में इनका ख्याल रखने के कई टिप्स को शेयर किया है। आइये जानते हैं क्या हैं वो टिप्स और गर्मी के मुसम में कैसे रखे स्कैल्प और बालों का सही तरीके से ख्याल-
बालों में करें कंडीशनर का इस्तेमाल
अक्सर हम बालों में कंडीशनिंग को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह सबसे जरूरी स्टेप है। कंडीशनर में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों के क्यूटिकल्स को स्मूथ करने में मदद करते हैं, जिससे बालों को सुलझाना आसान हो जाता है। नियमित कंडीशनिंग आपके बालों की मुलायम और मैनेजेबल बनाने में मदद करता है। कुछ कंडीशनर में प्रोटीन और अन्य मजबूत तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने, टूटने और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें:शहनाज हुसैन से जानें गर्मी में बालों की केयर करने का तरीका
हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें
बालों को स्टाइल करने के लिए कई हीट स्टाइलिंग टूल्स मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन गर्मी के मौसम में यह बालों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। फ्लैट आयरन, कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर जैसे हीट स्टाइलिंग उपकरण बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे रूखापन और दोमुंहे बाल हो सकते हैं। अत्यधिक हीट बालों की प्राकृतिक नमी को छीन लेती है, जिससे बाल झड़ते हैं। वहीं इसके इस्तेमाल से बाल कमजोर हो सकते हैं और उनकी इलास्टिसिटी कम हो सकती है। साथ ही, बालों का टूटना भी बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें:Shahnaz Husain Tips: बाल नहीं होंगे खराब, ट्राई करें शहनाज हुसैन के ये घरेलू नुस्खे
बालों पर लगाएं मास्क
हेयर मास्क बालों की क्वालिटी को सुधरने में मदद करता है, जिससे यह अधिक फ्लेक्सिबल हो जाते हैं। बालों के क्यूटिकल्स को पोषण और स्मूथ करके, हेयर मास्क बेजान बालों में स्वस्थ चमक लाने में भी मददगार साबित होता है। हेयर मास्क के मॉइस्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण बालों सुलझाने में मदद करते हैं, जिससे कंघी करना और स्टाइल करना आसान हो जाता है। इसके लिए आप घरेलू चीजों से बने हेयर मास्क को आजमाकर देख सकती हैं।
(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आयुर्वेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)
अगर आपको शहनाज हुसैन के बताएं बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों