सुंदर दिखने के लिए महिलाएं बहुत सारे कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं, जिससे उनकी त्वचा बेदाग और चमकदार दिखने लगे। मगर त्वचा की सुंदरता के लिए केवल इतना ही काफी नहीं है। त्वचा सुंदर दिखे इसके लिए त्वचा की सफाई बहुत जरूरी है, नहीं तो त्वचा पर मुंहासे और रिंकल्स आने लगते हैं।
जब बात त्वचा को क्लीन करने की होती है तो ज्यादातर महिलाएं साबुन या फेसवॉश से चेहरा वॉश करने को ही त्वचा की सफाई समझती हैं। लेकिन त्वचा को साफ करने का भी एक सही तरीका होता है। अगर आप उसे फॉलो करती हैं तो त्वचा संबंधित हर तरह की पेरशानी से आपको छुटकारा मिल जाएगा। आपको बता दें कि त्वचा को पूरे दिन में पसीने, तेल और धूल-मिट्टी न जाने किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है, जो त्वचा के नेचुरल पीएच बैलेंस को बिगाड़ देती हैं, जिससे तरह-तहर की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में त्वचा की ठीक तरह से साफ-सफाई की जाए तो इन सब से बचा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Beauty Tips: चेहरे पर टोनर और मॉइश्चराइजर में से पहले क्या लगाना चाहिए, जानें
त्वचा पर साबुन के इस्तेमाल से बचें
आमतौर पर महिलाएं साबुन से चेहरे को साफ कर लेती हैं। मगर साबुन त्वचा की डीप क्लीनिंग करने में सक्षम नहीं होता है। बल्कि साबुन का इस्तेमाल करने पर त्वचा में जमा ऑयल और पोर्स में छुपी गंदगी को रिमूव नहीं किया जा सकता है। साथ ही साबुन त्वचा के पीएच बैलेंस को भी बिगाड़ देता है। साबुन में कठोर क्लीनजिंग एजेंट्स होते हैं, जो त्वचा के मॉइश्चर को खत्म कर उन्हें रूखा और बेजान बना देते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कित्वचा को क्लीन करने की प्रक्रिया में इस बात का ध्यान रखा जाए कि वह अच्छी तरह से साफ हो और उसके पीएच बैलेंस को भी कोई नुकसान न पहुंचे। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप त्वचा पर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो रात में सोने से पहले उसे साफ जरूर कर लें। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं और मेकअप के साथ ही सो जाती हैं तो आपकी त्वचा को ऑक्सीजन नहीं मिलता है और इससे आपको मुंहासे हो सकते हैं।
क्लीनजिंग जेल या क्रीम का करें इस्तेमाल
आपकी त्वचा ड्राई, ऑयली या फिर नार्मल जैसी भी हो आपको साबुन की जगह क्लीनजिंग जैल या फिर क्लीनजिंग क्रीम का यूज करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा नरिश रहती है और सॉफ्ट बनी रहती है। अगर आप क्लीनजिंग क्रीम का यूज कर रही हैं तो आपको कॉटन से चेहरे को साफ (चेहरा धोते वक्त भूल से भी न करें ये गलतियां) करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा साफ भी हो जाती है और हाइड्रेटेड भी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: ब्यूटी सैलून नहीं जा पा रही हैं तो घर में 10 मिनट में फेशियल करें
ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए क्लीनजिंग टिप्स
- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है या फिर चेहरे के टी जोन पर ऑयल इकट्ठा हो जाता है तो आपको साबुन की जगह फेस वॉश(नेचुरल चीजों से धोएं अपना चेहरा ) का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार ही फेस वॉश चुनना चाहिए।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको नीम और तुलसी जैसे इंग्रीडियंट्स वाला फेस वॉश यूज करना चाहिए ताकि आपके चेहरे पर मुंहासे न हों।
- अगर त्वचा पर अधिक दाग-धब्बे और मुंहासे हैं तो आपको मेडिकेटेड क्लीनजर का इस्तेमाल करना चाहिए, यह आपके चेहरे पर इकट्ठा हो रहे अतिरिक्त ऑयल को ही रिमूव नहीं करते हैं बल्कि त्वचा को तरोताजा भी बनाते हैं।
होममेड क्लीनजर्स
ऑयली स्किन के लिए
सामग्री
- 1/2 कप मिल्क
- 5 ड्रॉप्स तिल का तेल
विधि
इन दोनों ही सामग्रियों को अच्छे से मिला लें और एक बॉटल में भर लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और कॉटन से चेहरे को साफ कर लें। अगर यह मिश्रण बच जाए तो आप इसे फ्रिज में भी रख सकती हैं।
ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1 छोटा चम्मच खीरे का रस
विधि
इन सभी सामग्रियों को आपस में मिला लें और चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। 10 मिनट बाद कॉटन से इसे साफ कर लें और पानी से अच्छी तरह चेहरे को साफ कर लें।
(शहनाज हुसैन भारत की फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स में से एक हैं। इतना ही नहीं, वह 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आर्यूवेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों