herzindagi
saffron face packs get rosy glow main

दादी मां का नुस्खा: केसर मास्क से चुटकियों में हटाएं सनबर्न के काले निशान

अगर चिलचिलाती धूप के कारण चेहरा पूरी तरह से जल गया है... मतलब की सनबर्न हो गया है तो केसर मास्क का इस्तेमाल करें। एक सप्ताह में चेहरे पर निखार आ जाएगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-06, 15:32 IST

इस चिलचिलाती धूप में हर किसी की हालत खराब हो गई है। गर्म हवाओं से तो चेहरे का पूरा रंग ही उड़ चुका है और चेहरे पर सनबर्न के काले निशान पड़ गए हैं। इस काले निशानों के कारण चेहरा अच्छा नहीं दिखता है और पूरी तरह से काला हो जाता है। इस काले चेहरे को कैसे गोरा दिखाया जाए? मतलब कि ये सनबर्न के निशान कैसे हटाए जाएं?

क्योंकि अगर काले भी होंगे तो चलेगा... चेहरे पर ग्लो तो होता है जिससे काले-गोरे से फर्क नहीं पड़ता है।

लेकिन इन सनबर्न के निशानों से चेहरा काला नहीं गंदा दिखता है। चेहरे पर कहीं-कहीं काले-काले दाग होते हैं तो कहीं-कहीं नहीं होते हैं। जिसके कारण ऐसा लगता है कि चेहरे पर झाईयां हो गई हैं। इसलिए तो इन झाईयानुमा सनबर्न के निशानों को दूर करने के लिए लड़कियां पार्लर में काफी समय और पैसा खर्च करती हैं। फिर भी इसके परिणाम कुछ नहीं निकलते हैं। 

अगर आपका भी पैसा और समय ऐसे ही बर्बाद हो रहा है तो इस केसर मास्क का इस्तेमाल करें।   

केसर मास्क

जिस तरह से केसर आपके खाने को खुशबू और स्वाद से भर देता है उसी तरह से ये आपके चेहरे को भी गोरा और सुंदर बना देता है। दादी मां के जमाने से लड़कियां खुद को सुंदर बनाने के लिए केसर मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है और चेहरे पर किसी तरह के निशान भी नहीं होते हैं। 

saffron face packs get rosy glow inside

मिलती है बेदाग स्किन

केसर के इस्तेमाल से बेदाग त्वचा मिलती है। यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। मतलब की अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के फोड़े-फुसी हो गए हैं तो यह वह भी ठीक कर देता है। यहां तक की ये जले और चोटों के निशान तक भी ठीक कर देता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और क्लीन स्किन सामने आती है। 

इस तरह से बनाएं केसर मास्क

  • केसर के 2-3 धागे
  • 5-6 तुलसी की पत्तियां
  • एक चम्मच मलाई

saffron face packs get rosy glow inside

इस तरह से लगाएं

केसर के इन 2-3 धागों को एक चम्मच मलाई में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर उसमें 5-6 तुलसी की पत्तियों का रस मिलाकर मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। इससे चेहरे पर हुए सनबर्न के सारे काले निशान और चोट के निशान हट जाएंगे। आप इस मास्क को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

Read More: पिगमेंटेशन से लेकर झुर्रियों तक का काल है ऐलोवेरा, हर तरह की स्किन के लिए भी है फायदेमंद

saffron face packs get rosy glow inside

केसर है महंगा

केसर का अधिक इस्तेमाल एशिया और यूरोप के देशों में किया जाता है। यह काफी महंगा होता है इसलिए इसका काफी किफायत से इस्तेमाल करें। एक ग्राम केसर उगाने के लिए बहुत सारे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। भले ही इसे उगाने में ज्यादा लागत नहीं लगती है लेकिन अपेक्षाकृत मेहनत बहुत करनी पड़ती है। तो एहतियात से कम केसर का इस्तेमाल करें और तुरंत ग्लोइंग स्किन पाएं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।